क्रिस्चिआनो रोनाल्डो इस समय दुनियां के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं और यही वजह है कि उन्हें पांच बार 'बैलन डी ओर' का ख़िताब मिला है. इस बीच उनके 7 साल के बेटे ने भी साबित कर दिया कि उनके पास भी उनके पिता की तरह फ़ुटबॉल खेलने का हुनर है.
गुरुवार को पुर्तगाल और अल्जीरिया के बीच दोस्ताना मैच के बाद जूनियर रोनाल्डो ने दिखाया कि उन्हें विरासत में पिता से हुनर मिला है. जूनियर रोनाल्डो ने पहले शानदार शॉट लगाकर गोल के कॉर्नर से गोल किया और फिर एक्रोबैटिक वॉली से गोल किया.
विश्व कप के पहले पुर्तगाल ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से ट्यूनेशिया और बेल्जियम के ख़िलाफ़ मैच ड्रॉ रहे. इन मैचों में रोनाल्डो नहीं खेले थे लेकिन अल्जीरिया के ख़िलाफ़ मैच में वह मैदान पर उतरे. इस मैच में पुर्गाल ने अल्जीरिया को 3-0 से हराया.