Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जॉर्डन नोब्स ने आर्सेनल के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रेक्ट

जॉर्डन नोब्स ने आर्सेनल के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रेक्ट

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल ने टीम की उप कप्तान जार्डन नोब्स के साथ नया करार किया है।

Reported by: IANS
Updated : April 22, 2020 15:07 IST
जॉर्डन नोब्स ने...
Image Source : GETTY जॉर्डन नोब्स ने आर्सेनल के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रेक्ट

लंदन| इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल ने टीम की उप कप्तान जार्डन नोब्स के साथ नया करार किया है। इंग्लैंड की अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर नोब्स 2010 में सदरलैंड से आर्सेनल में आई थीं। उन्होंने तब से लेकर अब तक क्लब के लिए 206 मैच खेले हैं, जिसमें 66 गोल दागे हैं।

नोब्स ने इस दौरान क्लब के साथ तीन बार एफए महिला सुपर लीग खिताब, चार बार महिला एफए कप और पांच बार एफए कॉन्टिनेन्टल टायर्स लीग कप जीते। उन्होंने इंग्लैंड की महिला राष्ट्रीय टीम के लिए 60 मैच खेले हैं और इसमें सात गोल किए हैं।

नोब्स ने आर्सेनल के साथ नए करार के बाद कहा, "अब आर्सेनल ही मेरा सबकुछ है। मुझे लगता है कि जब मैं सात साल की थी, उसके बाद से ही फुटबाल ने मेरी जिंदगी बदल दी। लेकिन अब आर्सेनल मेरे खून में बसा है और इस पर मुझे बहुत गर्व है। मेरा मानना है कि लिए मेरे लिए अभी आगे अच्छे साल आने वाले हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement