Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतने पर रियल लाइफ बाटला हाउस के हीरो को जॉन अब्राहम ने दी बधाई

वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतने पर रियल लाइफ बाटला हाउस के हीरो को जॉन अब्राहम ने दी बधाई

डीसीपी संजीव कुमार ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में ये ब्रांज मेडल अपने नाम किया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 14, 2019 9:33 IST
वर्ल्ड चैंपियनशिप में...
Image Source : TWITTER वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतने पर रियल लाइफ बाटला हाउस के हीरो को जॉन अब्राहम ने दी बधाई

दिल्ली पुलिस में डीसीपी के पद पर कार्यरत संजीव कुमार यादव ने शूटिंग में ब्रांज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। डीसीपी संजीव कुमार ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में ये मेडल अपने नाम किया।

बता दें कि संजीव कुमार यादव दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस में जॉन अब्राहम ने संजीव कुमार यादव का किरदार निभाया था। बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान संजीव कुमार यादव एसीपी स्पेशल सेल थे।

जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर संजीव कुमार यादव को शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "डीसीपी स्पेशल सेल संजीव कुमार यादव को जर्मनी में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल का ब्रांज मेडल जीतने पर बधाई। आप पर गर्व है। जब गोलियां चलती हैं तो कुछ भी संभव है।"

गौरतलब है कि डीसीपी संजीव कुमार ने पिछले महीने ही 45वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में एक गोल्ड सहित तीन मेडल जीते थे। पिछले साल अगस्त में भी उन्होंने 34वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रांज मेडल अपने नाम किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement