युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने शुक्रवार को खेल प्रबंधन करने वाले संस्थान आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट से करार किया। इस करार के साथ जेरेमी कंपनी द्वारा प्रबंधित किये जाने वाले बड़े खेल सितारों की सूची में शामिल हो गये हैं.
इसमें चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मेरीकोम एवं विजेंदर सिंह के अलावा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता फर्राटा धाविका हीमा दास, राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पूर्व विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू शामिल है।
मिजोरम के इस युवा भारोत्तोलक ने पिछले साल अक्टूबर में ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा था। वह युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं।
17 साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में 67 किग्रा भार वर्ग में सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पिनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। हाल के दिनों में उनके शानदार प्रदर्शन से भारत को तोक्यो ओलंपिक में 67 किग्रा वर्ग में उनके क्वालीफाई और बेहतर नतीजे की उम्मीद है।