Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की गई जसपाल राणा के नाम की सिफारिश

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की गई जसपाल राणा के नाम की सिफारिश

पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने राणा का नाम भेजा था लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं दिया गया जिस पर काफी विवाद हुआ था। 

Reported by: Bhasha
Published : August 17, 2020 22:40 IST
Jaspal Rana name recommended for Dronacharya Award
Image Source : PTI Jaspal Rana name recommended for Dronacharya Award

नई दिल्ली। पिछले साल अनदेखी के बाद मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा के नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने इस वर्ष द्रोणचार्य पुरस्कार के लिये की है। तेरह कोचों के नाम की अनुशंसा की गई है। पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने राणा का नाम भेजा था लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं दिया गया जिस पर काफी विवाद हुआ था। 

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीश भानवाला जैसे विश्व स्तरीय निशानेबाज तैयार किये हैं। सूत्रों के अनुसार राणा के अलावा हॉकी कोच रमेश पठानिया, जूड फेलिक्स और वुशू कोच कुलदीप पठानिया के नाम भी भेजे गए हैं। समझा जाता है कि समिति ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिये भी 15 नाम भेजे हैं। 

समिति में पूर्वक्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह, पूर्व पैरालम्पिक खिलाड़ी दीपा मलिक, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरूआ मेहता, मुक्केबाज वेंकटेशन देवराजन , खेल कमेंटेटर अनीष बताविया और पत्रकार आलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया शामिल हैं। 

खेल मंत्रालय से भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव एल एस सिंह और टारगेट ओलंपिक पोडियम के सीईओ राजेश राजागोपालन इसमें हैं । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement