Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जापान ओपन: कश्यप अगले दौर में , साइना, श्रीकांत, प्रणय हारे

जापान ओपन: कश्यप अगले दौर में , साइना, श्रीकांत, प्रणय हारे

तोक्यो: जापान ओपन बैडमिंटन सुपर सीरिज में भारत के लिये आज का दिन बेहद निराशाजनक रहा जब शीर्ष स्टार साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए और अब भारत की चुनौती राष्ट्रमंडल खेल

Bhasha
Updated on: September 10, 2015 14:36 IST
जापान ओपन: कश्यप अगले...- India TV Hindi
जापान ओपन: कश्यप अगले दौर में , साइना, श्रीकांत, प्रणय हारे

तोक्यो: जापान ओपन बैडमिंटन सुपर सीरिज में भारत के लिये आज का दिन बेहद निराशाजनक रहा जब शीर्ष स्टार साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए और अब भारत की चुनौती राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप के रूप में ही बची है ।

गैर वरीय कश्यप ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को 21 . 11, 21 . 19 से हराया । अब उनका सामना चीनी ताइपै के छठी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन से होगा ।

विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज कश्यप का दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 2 . 1 का है ।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना और 12वीं रैंकिंग वाले एच एस प्रणय दूसरे दौर की बाधा पार नहीं कर सके ।

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता साइना को स्थानीय खिलाड़ी मिनात्सू मितानी ने 21 . 13, 21 . 16 से हराया जबकि प्रणय को कोरिया के ली डोंग कियून ने 21 . 9, 21 . 16 से मात दी ।

सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के फाइनल मैच के दोहराव में कश्यप और श्रीकांत का फिर सामना हुआ और दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप भारी पड़े । पहले छह अंक के लिये मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन बाद में कश्यप ने 9 . 6 से बढत बना ली । इसके बाद श्रीकांत वापसी नहनीं कर सके ।

दूसरे गेम में कश्यप ने 4 . 1 की बढत बना ली लेकिन श्रीकांत ने वापसी करके एक समय स्कोर 8 . 8 कर दिया । श्रीकांत ने छह अंक की बढत लेकर 21 . 19 से जीत दर्ज की ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement