Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जापान फुटबॉल महासंघ ने किया नई महिला प्रो लीग का ऐलान

जापान फुटबॉल महासंघ ने किया नई महिला प्रो लीग का ऐलान

इसके साथ ही तीन साल के भीतर टीम स्टाफ में 50 प्रतिशत महिलायें ही होंगी । इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के बीच एक बार फिर से फुटबॉल को बहाल किए जाने के लिए तैयारी की जा रही है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 04, 2020 17:11 IST
Japan, Football, Federation, women's pro league
Image Source : GETTY IMAGES Football

जापान फुटबॉल महासंघ ने महिलाओं के लिये नयी पेशेवर लीग का ऐलान किया जो अगले साल से शुरू होगी । डब्ल्यूई लीग में छह से दस टीमें होंगी जो राउंड रॉबिन आधार पर अपने मैदान पर और बाहर एक दूसरे से खेलेंगी । 

जापान फुटबॉल के अध्यक्ष कोजो ताशिमा ने कहा कि इसका मकसद देश में महिला फुटबॉल का विकास करना है । इस साल के आखिर में इसकी टीमों का ऐलान हो जायेगा । टीम के कार्यकारियों में एक महिला का होना जरूरी है । 

इसके साथ ही तीन साल के भीतर टीम स्टाफ में 50 प्रतिशत महिलायें ही होंगी । इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के बीच एक बार फिर से फुटबॉल को बहाल किए जाने के लिए तैयारी की जा रही है। 

सिर्फ जापान ही नहीं युरोप के कई देशों में अब फुटबॉल को बहाल किया जा रहा है, जिसमें जर्मनी सबसे प्रमुख है। जर्मनी में तीन सप्ताह पहले बुंदेशलिगा लीग को शुरू किया गया था। वहीं स्पेन की ला लिगा की इसी महीने से शुरू हो रही है।

हालांकि इस दौरान समाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement