Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आईएसएल-5 Jamshedpur vs ATK: पुरानी टीम जमशेदपुर के सामने कोपेल की कड़ी परीक्षा

आईएसएल-5 Jamshedpur vs ATK: पुरानी टीम जमशेदपुर के सामने कोपेल की कड़ी परीक्षा

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज जमशेदपुर एफसी अपने घर में दो बार की विजेता एटीके के सामने उतरेगी।

Reported by: IANS
Published on: October 21, 2018 10:42 IST
आईएसएल- India TV Hindi
Image Source : आईएसएल आईएसएल

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज जमशेदपुर एफसी अपने घर में दो बार की विजेता एटीके के सामने उतरेगी। मौजूदा सीजन में एटीके के कोच स्टीव कोपेल पिछले सीजन में जमशेदपुर के कोच ते। 

कोपेल की देखरेख में जमेशुदपुर एफसी ने पहली बार आईएसएल में खेलते हुए घर में नौ में से तीन मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इसके बावजूद यह टीम प्लेऑफ में जाने से बहुत कम अंतर से चूकी थी। 

मौजूदा कोच सीजर फेरांडो की देखरेख में जमशेदपुर एफसी ने अपने शुरुआती दो मैचों में चमकदार खेल दिखाया है। उसने अपने पहले मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हराया और फिर बेंगलुरू एफसी जैसी मजबूत टीम के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला।

जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में कई नए करार किए हैं और अच्छी बात यह है कि इनमें से सब चमक चुके हैं। मारियो अक्र्वेस, मेमो, सर्गियो सिडोंचा और पाब्लो मागाडरे सभी ने मैदान पर अपने खेल से प्रभावित किया है।

असल में जमशेदपुर एफसी के पास इस सीजन में सबसे अधिक व्यक्तिगत गोल (4) करने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही इसके पास इस सीजन में पहली बार आईएसएल में खेलते हुए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी (4) हैं।

इस बीच कोपेल को नए सीजन में नई टीम के साथ मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। एटीके को अब तक खेले गए दो मैचों में हार मिली थी लेकिन दिल्ली के खिलाफ उसने 2.1 की जीत के साथ गोलों के साथ-साथ जीत का भी खाता खोला।

कोपेल की टीम की रक्षापंक्ति काफी मजबूत है। डिफेंस में जॉन जॉनसन और गेरसन विएरा हैं जो अपने करियर के श्रेष्ठ फार्म मे हैं। तीन मैचों के बाद इनकी चमक देखने लायक है। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद इसके फारवर्ड खिलाड़ियों का आत्मविश्साव भी बढ़ा है।

बलवंत सिंह और नुसैर अल मैमुनी को दिल्ली के खिलाफ गोल करने का मौका मिला और मैनुएल लेंजारोते ने भी इस मैच में अपनी चमक दिखाई। कालू उचे ने भी अग्रिम पंक्ति में आक्रमण में अपने साथियों की भरपूर मदद की।

टिम काहिल की अग्रिम पंक्ति में मौजूदगी काफी असदार रहेगी। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। जॉन जानसन को देखना अच्छा रहेगा। एटीके ने पिछले मैच में दिखाया है कि उसकी पहचान सिर्फ रक्षात्मक फुटबाल के लिए नहीं है। काउंटर अटैक के दौरान स्पेस का उपयोग फारांडो की टीम के खिलाफ काफी अहम साबित होगा। फारांडो घर में खेल रहे होने के कारण इस मैच में हावी रहने का इरादा लेकर चल रहे होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement