कोरोनावायरस के कहर के बीच कई देशों ने अपने यहां खेलों को बहाल कर दिया है। खेल शुरू करने के साथ सरकार ने कड़ी दिशा निर्देश जारी किए है। इसमें से एक नियम यह है कि जो भी मैच होंगे वो बंद दरवाजों में यानी की बिना दर्शकों की मौजूदगी में होंगे। अब लीवरपूल के कप्तान जोर्डन हेंडरसन का कहना है कि खाली स्टेडियम में खेलना और दर्शकों की गैरमौजूदगी में प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब उठाना काफी अजीब होगा।
मार्च में कोरोना वायरस के कारण जब लीग निलंबित की गई तक लीवरपूल 2019 के चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से 25 अंक आगे था और 30 साल में पहली बार इंग्लैंड की शीर्ष लीग को जीतने की दहलीज पर था।
जून में लीग दोबारा शुरू करने के प्रस्ताव से पहले पिछले हफ्ते क्लबों ने छोटे समूह में ट्रेनिंग दोबारा शुरू की और इस दौरान सामाजिक दूरी से जुड़े नियम लागू किए गए।
ये भी पढ़ें - लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग करने लौटे राफेल नडाल, शेयर किया ये वीडियो
हेंडरसन ने पिछले साल जून में मैड्रिड में खचाखच भरे स्टेडियम में चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब उठाया था लेकिन इस साल वे अलग तरह के अनुभव की तैयारी कर रहे हैं।
हेंडरसन ने बीबीसी से कहा, ‘‘बेशक यह अलग तरह का अहसास होगा क्योंकि अगर आप कोई ट्रॉफी जीतते हो और इसे प्रशंसकों के बिना हासिल करते हो तो यह काफी अजीब होता है।’’
इंग्लैंड के इस अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर ने हालांकि कहा कि खिताब की दौड़ अपनी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा काम अब भी अधूरा है और सत्र खत्म होने तक हमें शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करना है क्योंकि हम सत्र का सर्वश्रेष्ठ अंत करना चाहते हैं।’
(With PTI Inputs)