Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टोक्यो ओलंपिक स्थगित करना जल्दबाजी होगी : आईओसी प्रमुख

टोक्यो ओलंपिक स्थगित करना जल्दबाजी होगी : आईओसी प्रमुख

बाक ने कहना है कि टोक्यो ओलंपिक खेल स्थगित करना ‘जल्दबाजी’ होगी लेकिन स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अलग अलग परिदृश्यों पर विचार किया जा रहा है।  

Reported by: Bhasha
Published : March 20, 2020 14:02 IST
It is too early to postpone Tokyo Olympics: IOC chief
Image Source : GETTY IMAGES It is too early to postpone Tokyo Olympics: IOC chief

कोरोनावायरस की वजह से ओलंपिक पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने कहना है कि टोक्यो ओलंपिक खेल स्थगित करना ‘जल्दबाजी’ होगी लेकिन स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अलग अलग परिदृश्यों पर विचार किया जा रहा है।

बाक ने न्यूयार्क टाइम्स से कहा कि आईओसी अपने कार्यबल और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर अमल करेगी । उन्होंने उम्मीद जताई कि तोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों को रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने कहा,‘‘हम अलग अलग परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी ओलंपिक में साढे चार महीने बाकी हैं। अभी खेलों को स्थगित करना जल्दबाजी होगी। अभी तक तो हमें कार्यबल से कोई सुझाव मिला भी नहीं है।’’

ओलंपिक क्वालीफायर्स पर भी इस महामारी की गाज गिरी है और अभी तक प्रतिशत खिलाड़ियों ने ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है।

बाक ने हालांकि कहा कि हालात इतने अनिश्चित हैं कि अभी तोक्यो के बारे में फैसला नहीं लिया जा सकता। बाक ने हालांकि कहा कि सेहत सर्वोपरि है और आईओसी वित्तीय हितों को ध्यान में रखकर कोई फैसला नहीं लेगी।

उन्होंने कहा,‘‘हमें नहीं पता कि यह कितना लंबा चलेगा लेकिन हम चाहते हैं कि इस सुरंग के आखिरी छोर पर ओलंपिक मशाल की रोशनी हो।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement