Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. शिकायत करने के बजाय सिंधू को व्यस्त कार्यक्रम से सामंजस्य बिठाना होगा: गोपीचंद

शिकायत करने के बजाय सिंधू को व्यस्त कार्यक्रम से सामंजस्य बिठाना होगा: गोपीचंद

मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने स्वीकार किया है कि बीडब्ल्यूएफ के व्यस्त कार्यक्रम के कारण परेशानियां हो रही हैं लेकिन इसके साथ ही उनका मानना है कि पी वी सिंधू जैसी खिलाड़ी को इसको लेकर शिकायत करने के बजाय इससे सामंजस्य बिठाना होगा। 

Reported by: Bhasha
Published : Jan 24, 2020 07:34 pm IST, Updated : Jan 24, 2020 07:34 pm IST
शिकायत करने के बजाय...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO शिकायत करने के बजाय सिंधू को व्यस्त कार्यक्रम से सामंजस्य बिठाना होगा: गोपीचंद

कोलकाता। मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने स्वीकार किया है कि बीडब्ल्यूएफ के व्यस्त कार्यक्रम के कारण परेशानियां हो रही हैं लेकिन इसके साथ ही उनका मानना है कि पी वी सिंधू जैसी खिलाड़ी को इसको लेकर शिकायत करने के बजाय इससे सामंजस्य बिठाना होगा। सिंधू ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता लेकिन वह कोई अन्य टूर्नामेंट नहीं जीत पायी। गोपीचंद ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि व्यस्त कार्यक्रम शीर्ष खिलाड़ियों के लिये समस्या रहा है लेकिन यह मसला सभी खिलाड़ियों से जुड़ा है। शीर्ष खिलाड़ी होने के नाते यह उसका (सिंधू) का कर्तव्य है कि वह शिकायत किये बिना इससे सामंजस्य बिठाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिंधू अपनी कुछ गलतियों पर काम कर रही है और उम्मीद है कि हम इनका समाधान निकालने में सफल रहेंगे। ’’ गोपीचंद को विश्वास है कि सिंधू ओलंपिक के समय पासा पलटने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छी टीम है जिसमें कोच के रूप में पार्क (ताइ सैंग) हैं, हमारे पास श्रीकांत ट्रेनर है और फिजियो हैं। उम्मीद है कि आने वाले महीनों और ओलंपिक से पहले हम अच्छी तैयारी करेंगे।’’

गोपीचंद ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमें खेल के कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और उम्मीद है कि हम जल्द ही उस मुकाम तक पहुंचेंगे। ’’ गोपीचंद को उम्मीद है कि रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास पदक जीतने का अच्छा मौका है। मेरा मानना है कि अच्छी तैयारियों के साथ वह बेहतर प्रदर्शन करेगी। ’’ सिंधू तोक्यो के लिये अपना टिकट सुनिश्चित कर चुकी है लेकिन साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत के पास अपनी जगह पक्की करने के लिये कम समय बचा है, लेकिन गोपीचंद का मानना है कि ये दोनों दो तीन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके अब भी क्वालीफाई कर सकते हैं।

साइना और श्रीकांत ‘रेस टू तोक्यो बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग’ में क्रमश: 22वें और 26वें स्थान पर है। प्रत्येक देश के लिये एकल में दो खिलाड़ियों का कोटा है जो 28 अप्रैल की समयसीमा तक उनके शीर्ष 16 में रहने पर तय होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन तक सात टूर्नामेंट खेले जाने हैं। उन्हें ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लिये वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। एक दो टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन से वे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के करीब पहुंच सकते हैं।’’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement