Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. संकट के समय सकारात्मक रहना अहम : नूरी साहिन

संकट के समय सकारात्मक रहना अहम : नूरी साहिन

साहिन ने लीग की वेबसाइट पर कहा, "यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि बहुत सी टीमें वही कर रही हैं, जोकि हम कर रहे हैं।"

Reported by: IANS
Published : April 22, 2020 20:13 IST
It is important to stay positive during the crisis: Noori Sahin- India TV Hindi
Image Source : AP It is important to stay positive during the crisis: Noori Sahin

म्यूनिख। जर्मन क्लब वेर्डर ब्रेमन के मिडफील्डर नूरी साहिन का मानना है कि कोविड-19 संकट के दौरान भावनाओं को बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण है और एक फुटबॉलर होने के नाते आपको हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए। साहिन ने लीग की वेबसाइट पर कहा, "यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि बहुत सी टीमें वही कर रही हैं, जोकि हम कर रहे हैं। सुबह हमारी एक वीडियो मीटिंग थी और अच्छी रही। मैदान पर एक खिलाड़ी के रूप में आप बहुत कुछ कर सकते हैं, जोकि एक कोच के लिए संभव नहीं है।"

यह पूछे जाने पर कि इस महामारी के दौरान उनकी जिंदगी कैसी कट रही है, लीग के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी ने कहा, "सबसे पहले, हम अच्छे हैं। मेरा परिवार और दोस्त यहां है और वे सब भी अच्छे हैं।"

ये भी पढ़ें - सर्तकता नहीं बरतेंगे तो भविष्य में बड़ी समस्या हो जाएगी, कोविड-19 पर बोले रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "यह एक असाधारण स्थिति है और हममें से पहले किसी ने भी ऐसा नहीं देखा था। यह एक परीक्षा है जिसे हमें एक टीम के रूप में पास करना है और हम इसी सोच के साथ काम कर रहे हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement