Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. VIDEO: इंडिया टीवी से बोले ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमनप्रीत दबाव के बावजूद किया अच्छा प्रदर्शन

VIDEO: इंडिया टीवी से बोले ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमनप्रीत दबाव के बावजूद किया अच्छा प्रदर्शन

अपना पहला वर्ल्ड कप मेडल जीतने वाले अमनप्रीत ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए इंडिया टीवी कहा कि 'फाइनल्स में जीतू सबसे पहले आउट हो गए थे इसलिए उनपर दबाव बढ़ गया था। घरेलू फैंस के सामने खेलने पर एक अलग प्रेशर होता है।'

Reported by: Shradha Bagdwal
Published : October 28, 2017 17:47 IST
amanpreet singh
amanpreet singh

नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पंजाब के अमनप्रीत सिंह ने ब्रान्ज मेडल पर कब्जा जमाया। जबकि स्टार शूटर जीतू राय ने निराश किया। जीतू राय सातवें नंबर पर रहे।

अपना पहला वर्ल्ड कप मेडल जीतने वाले अमनप्रीत ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए इंडिया टीवी कहा कि 'फाइनल्स में जीतू सबसे पहले आउट हो गए थे इसलिए उनपर दबाव बढ़ गया था। घरेलू फैंस के सामने खेलने पर एक अलग प्रेशर होता है और सारे वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी थे उनसे कड़ी टक्कर मिल रही थी तो दबाव तो था।'

अमनप्रीत सिंह ने फ़ाइनल में 202.2 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जीतू राय के 123.2 स्कोर के साथ पहले ही फ़ाइनल दौर में नॉक आउट हो गए। जीतू फाइनल्स में भले ही जल्दी आउट हो गए हों, लेकिन अमनप्रीत ने अपनी कामयाबी श्रेय जीतू को भी दिया। उन्होंने कहा 'जीतू बहुत अनुभवी शूटर है। उन्होंने वर्ल्ड कप में कई मेडल्स जीते हैं। जीतू से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कुछ महीने से मैं जीतू के साथ ही ट्रेनिंग कर रहा था। वो मुझे बताते रहते हैं उनसे बहुत मोटिवेशन मिलता है।'

वहीं पंजाब के इस खिलाड़ी को शूटर बनने की प्रेरणा उनके घर से मिली। अमनप्रीत बताते हैं कि 'मेरे पिता पंजाब पुलिस में हैं। वो नेशनल लेवल शूटर हैं। उनको देखकर ही मैंने 12 साल की उम्र में शूटिंग शुरु की थी। वहां से ये सफर आज यहां तक पहुंच चुका है।'

वीडियो देखिए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement