Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आईएसएल टीम ओड़िशा एफसी ने अपने राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना राहत फंड में दिया दान

आईएसएल टीम ओड़िशा एफसी ने अपने राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना राहत फंड में दिया दान

ओडिशा एफसी ने कोरोनावावायरस महामारी संकट के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में अपना योगदान देने की घोषणा की है।

Reported by: IANS
Published on: May 11, 2020 20:39 IST
Odisha FC- India TV Hindi
Image Source : TWITTER - @ODISHAFC Odisha FC

भुवनेश्वर| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब ओडिशा एफसी ने कोरोनावावायरस महामारी संकट के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड में अपना योगदान देने की घोषणा की है। जीएमएस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा, " पूरे विश्व के लिए इस समय बहुत ही दर्दनाक स्थिति है। ऐसे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व ने राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए शानदार काम किया है।"

उन्होंने कहा, " ओडिशा को अपना घर मानते हुए ओडिशा एफसी को गर्व है। ओडिशा एफसी मुख्यमंत्री राहत फंड में इस उम्मीद के साथ दान कर रहा है कि इससे लोगों को मदद मिलेगी और उनका जीवन बेहतरीन होगा।"

ओडिशा एफसी ने 2019 में आईएसएल में पदार्पण किया था और उसने ओडिशा के युवाओं को इस खेल की ओर आकर्षित किया है।

ये भी पढ़ें : पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक ने किया संन्यास का ऐलान

ओडिशा एफसी की टीम आईएसएल के पिछले सीजन में 10 टीमों की अंकतालिका में छठे नंबर पर रही थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement