Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जैकीचंद के गोल से पुणे ने एटीके को हराया

जैकीचंद के गोल से पुणे ने एटीके को हराया

पुणे: भारत के अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी जैकीचंद सिंह के दूसरे मिनट में दागे गोल की बदौलत पुणे एफसी ने शनिवार को यहां गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता को 1-0 से हराकर उसके अजेय अभियान पर

Bhasha
Updated : October 20, 2015 11:44 IST
जैकीचंद के गोल से पुणे...
जैकीचंद के गोल से पुणे ने एटीके को हराया

पुणे: भारत के अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी जैकीचंद सिंह के दूसरे मिनट में दागे गोल की बदौलत पुणे एफसी ने शनिवार को यहां गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता को 1-0 से हराकर उसके अजेय अभियान पर रोक लगा दी और इंडियन सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

मैच की शुरूआत शानदार रही जब जैकीचंद ने 76वें सेकेंड में ही लंबे पास पर बायें पैर से दनदनाता हुआ शाट दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक साबित हुई।

इस जीत से पुणे की टीम के चार मैचों में तीन जीत और एक हार से नौ अंक हो गए हैं और वह एटीके को पछाड़कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।

सत्र की पहली हार झेलने वाली एटीके की टीम चार मैचांें में दो जीत, एक ड्रा और एक हार से सात अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement