Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL-7: गोवा एफसी ने छठी बार प्लेऑफ में बनाई जगह

ISL-7: गोवा एफसी ने छठी बार प्लेऑफ में बनाई जगह

एफसी गोवा ने बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर आईएसएल के सातवें सीजन के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया।

Reported by: IANS
Published on: February 28, 2021 20:28 IST
ISL-7:  गोवा एफसी ने छठी...- India TV Hindi
Image Source : FC GOA ISL-7:  गोवा एफसी ने छठी बार प्लेऑफ में बनाई जगह

फातोर्दा (गोवा)| एफसी गोवा ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया। एफसी गोवा आईएसएल के इतिहास में छठी बार प्लेआफ में पहुंची है। प्लेआफ में पहुंचने के लिए गोवा को इस मैच में केवल ड्रॉ की जबकि हैदराबाद को जीत की दरकार थी। लेकिन हैदराबाद जीत दर्ज नहीं कर सकी जबकि गोवा ने उसे ड्रॉ पर रोक दिया और एक अंक लेकर नॉकआउट में अपनी जगह बना ली।

सीजन का अपना 10वां ड्रॉ खेलने के बाद गोवा के 20 मैचों से 31 अंक हो गए हैं और उसने चौथे स्थान पर पहुंचने के साथ ही सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, हैदराबाद को 20 मैचों में 11वीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा और टीम 29 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही।

हैदराबाद एफसी अपने कप्तान एरिडेन संताना के बिना ही इस मुकाबले में उतरी और टीम ने शुरूआती कुछ मिनटों में अच्छे आक्रमण किए। इसके बाद गोवा ने बॉल पजेशन पर अपना नियंत्रण बनाना शुरू कर दिया। खेल के आगे के मिनटों में हैदराबाद मौके जरूर बना रही थी, उसके किसी भी खिलाड़ी की ओर से फाइनल टच नहीं आ रहा था।

23वें मिनट में मोहम्मद यासिर बॉल को लेकर गोवा के बॉक्स में पहुंचे। उन्होंने बॉल को हालीचरण नरजारी को दिया, लेकिन नरजारी चूक गए और रेडीम तलांग ने बॉल को क्लीयर कर दिया। 10 मिनट बाद ही मैच का पहला येलो कार्ड देखने को मिला और यह कार्ड गोवा के जेम्स गेविन को थमाया गया।

Video : तो क्या ये है क्रिकेट जगत की सबसे बुरी 'फुलटॉस' गेंद, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया हैरान!

इसके बाद 40वें मिनट में तलांग के पास गोवा का खाता खोलने का मौका था। हालांकि लतांग का शॉट उपर से निकल गया। 42वें मिनट में हैदराबाद के सौविक को येलो कार्ड दिखा गया। पहले हाफ में 55 फीसदी बॉल पजेशन अपने पास रखने के बावजूद गोवा अपना खाता नहीं खोल पाई और दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 55वें मिनट में गोवा के इदु बेदिया और फिर इसके दो मिनट बाद ही उसके मिडफील्डर तलांग को पीला कार्ड मिला। 61वें मिनट में निजाम्स के पास खाता खोलने का मौका आया। टीम को कार्नर मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाई।

गोल दागने और पहली बार आईएसएल के प्लेआफ में पहुंचने के लिए बेताब हैदराबाद ने 67वें मिनट में एक साथ दो बदलाव किए। इसके बाद भी टीम गोल दागने के लिए संघर्ष कर रही थी। बदलाव के बाद भी हैदराबाद ने आक्रमण करना जारी रखा।

85वें मिनट में टीम के हाथ एक बड़ा मौका लगा। लेकिन जोएल चियानीज बॉल पर अपना हेडर नहीं लगा पाए और निजाम्स ने गोल करने का गोल्डन चांस गंवा दिया। 87वें मिनट में मैच में एक बहुत बड़ा टिव्स्ट आया।

रेफरी ने पहले हैदराबाद के लुइस सास्ट्रे को और फिर गोवा के अल्बटरे नोगुएरा को पीला कार्ड दिखाया। क्योंकि दोनों खिलाड़ी को पहले ही एक-एक पीला कार्ड दिखाया जा चुका था, इसलिए ये कार्ड रेड कार्ड में तब्दील हो गया और दोनों टीमों को अपने 10-10 खिलाड़ियों के साथ ही मुकाबले को आगे जारी रखना पड़ा।

इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया। इंजुरी टाइम में हैदराबाद के पास गोल दागकर प्लेआफ में पहुंचने का सुनहरा मौका था। लेकिन लिस्टन कोलाको यहां भी चूक गए और इवान गोंजालेज ने शानदार क्लीयर करते हुए गोवा को प्लेआफ से बाहर होने से बचा लिया। गोवा ने इसके साथ ही छठी बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement