Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL Delhi vs Chennaiyin Preview: जीत का खाता खोलने के लिए बेकरार डायनामोज, चेन्नइयन

ISL Delhi vs Chennaiyin Preview: जीत का खाता खोलने के लिए बेकरार डायनामोज, चेन्नइयन

आईएसएल 4 की विजेता टीम चेन्नइयन एफसी पांचवें सीजन में अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश में है।

Reported by: IANS
Updated on: October 22, 2018 19:32 IST
Delhi vs chennaiyin- India TV Hindi
Image Source : ISL आईएसएल 4 की विजेता टीम  चेन्नइयन एफसी पांचवें सीजन में अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश में है।

नई दिल्ली। पिछले सीजन दमदार शुरुआत करते हुए खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश में है। उसके सामने मंगलवार को दिल्ली डायनामोज होगी, जो उसकी ही तरह जीता का खाता खोलने को उतावली है। दोनों टीमें यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दिल्ली को घर में खेले गए अपने पिछले मैच में एटीके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पिछले मैच में उसे केरला ब्लास्टर्स के साथ कोच्चि में आंद्रिज्का कालूडेरोविक द्वारा अंतिम समय में किए गए गोल की मदद से ड्रॉ खेला था। अपने पहले मैच में भी उसने अपने घर में एफसी पुणे सिटी से 1-1 से ड्रॉ खेला था। कोच जोसेफ गोम्बाउ मानते हैं कि उनकी टीम के खाते में दो अंक हैं लेकिन उसे अधिक से अधिक अंकों की जरूरत है।

गोम्बाउ ने कहा, "हमारी टीम नई है। हम नई शैली का फुटबाल खेलने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक दिन में सम्भव नहीं है। मैं समझता हूं कि हम दो अंकों से अधिक के हकदार हैं क्योंकि हमारे पास मैच जीतने का मौका था।"

ऐसे में जबकि लालियानजुआला चांग्ते और रोमियो फर्नादेज ने अपनी क्वालिटी की झलक दिखानी शुरू कर दी है। गोल करने की नाकमी हालांकि उनके कोच के लिए चिंता का सबब है। दिल्ली ने तीन मैचों में अनगिनत बार मौका बनाए हैं लेकिन वह सिर्फ तीन गोल कर सका है।

कोच ने कहा, "अहम बात यह है कि हम अच्छी फुटबाल खेल रहे हैं। हमने मौके बनाए हैं और जब हम उन्हें भुनाना शुरू कर देंगे, तब हम जीतना भी शुरू कर देंगे।"

इस मैच में दिल्ली को अपने प्रभावशाली मिडफील्डर मार्कोस तेबार की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी क्योंकि वह हैमस्ट्रींग इंजुरी से उबर रहे हैं।

चेन्नइयन एफसी ने इस साल मार्च में आईएसल का दूसरा खिताब जीता था लेकिन इस सीजन में वह अपनी पिछले साल की परछाई भी नजर नहीं आ रही है। धनपाल गणेश की अनुपस्थिति में कोई भी मिडफील्डर नियंत्रण कायम नहीं कर सका है। इस दिशा में अनिरुद्ध थापा और जर्मनप्रीत सिंह बिल्कुल नाकाम रहे हैं।

चेन्नइयन एफसी के कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा, "आप हमेशा इस बात का कारण खोजेंगे कि हमने मनमाफिक शुरुआत क्यों नहीं की लेकिन मेरा मानना है कि मेरे खिलाड़ियों ने सभी तीन मैचो में खूब मेहनत की है। खेल के प्रति उनका रवैया क्या है, उसे लेकर मुझे कोई भी पेरशानी नही है। हम अब तक सफल नहीं हो सके हैं क्योंकि हमने रक्षापंक्ति में कुछ गलतियां की हैं। हमने निश्चित तौर पर बड़ी गलतियां की हैं। ये गलतियां हमने बीते सीजन के 18 मैचो में बिल्कुल नहीं की थीं।"

चेन्नइन एफसी एकमात्र ऐसी टीम है, जो इस सीजन में अपने शुरुआती तीन मैच हार चुकी है और ग्रेगोरी को अपनी टीम को लय में लाने के लिए प्रेरणा का डोज देना होगा। जहां तक दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच की बात है तो चेन्नइयन एफसी के लिए यह मैच भी आसान नहीं होने वाला है।

ग्रेगोरी ने कहा, "हम निश्चित तौर पर जानते हैं कि हम दिल्ली के खिलाफ खेल रहे हैं। इस टीम के पास मेरे कुछ पुराने खिलाड़ी हैं। रेने मिहेलिक और बिक्रमजीत सिंह बीते सीजन में हमारे साथ स्वर्ण पदक जीता था। हम एक कठिन मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। "

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement