चिरप्रतिद्वंद्वी केरला ब्लास्टर्स और बेंगलुरु एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में बुधवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में अपनी किस्मत बदलने उतरेंगे। 10वें स्थान पर काबिज केरला को अपने पिछले मुकाबले में ईस्ट बंगाल के खिलाफ इंजुरी टाइम में गोल खाकर ड्रॉ खेलना पड़ा था। केरला को इस सीजन में पहले गोल करने के बावजूद अब तक 10 अंक गंवाना पड़ा है।
विकुना का मानना है कि टीम को कई सारी समस्याओं को सुलझाना है। केरला ने अब तक सबसे ज्यादा 20 गोल खाए हैं। टीम ने साथ ही दूसरे हाफ में सबसे ज्यादा गोल खाए हैं।
यह भी पढ़ें- भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली हार से स्तब्ध हैं पोंटिंग, नहीं हो रहा है उन्हें यकीन
बेंगलुरु के अंतरिम कोच नौशाद मूसा के लिए भी यह मैच काफी अहम होगा। बेंगलुरु पिछले पांच मैचों से एक भी एक भी मैच नहीं जीती है और टीम को चार में हार मिली है।
मूसा टीम के प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे, क्योंकि टीम आठ मैचों से एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई है। टीम अब तक 16 गोल खा चुकी है।
बेंगलुरु के लिए डिमास डेलगाडो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, जोकि निजी पारिवारिक कारणों से स्पेन लौट चुके हैं। हालांकि मूसा इसके बाद भी टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है।