Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL-7 : तिलक मैदान में आमने-सामने होंगे मुम्बई और चेन्नई की टीम

ISL-7 : तिलक मैदान में आमने-सामने होंगे मुम्बई और चेन्नई की टीम

इस टीम को अपने पिछले मैच में एटीके मोहन बागान के हाथों 0-1 से हार मिली थी और यह टीम बीते सात मैचों से एक भी गोल नहीं कर सकी है। यह भी इस सीजन का एक रिकार्ड है।

Edited by: IANS
Published : January 25, 2021 10:27 IST
ISL-7, Mumbai, Chennai, Sports, ISL
Image Source : TWITTER ISL 

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में सोमवार को दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी का सामना इस सीजन के टेबल टॉपर मुम्बई सिटी एफसी से होगा। 13 मैचों के बाद भी चेन्नई का अटैक लय नहीं हासिल कर सका है। 11 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर काबिज चेन्नई की टीम अब तक सिर्फ 10 गोल कर सकी है। यह किसी टीम द्वारा किए गए गोलों की सबसे कम संख्या है।

इस टीम को अपने पिछले मैच में एटीके मोहन बागान के हाथों 0-1 से हार मिली थी और यह टीम बीते सात मैचों से एक भी गोल नहीं कर सकी है। यह भी इस सीजन का एक रिकार्ड है।

यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न की शतकीय पारी को बताया बेहद खास

अब चेन्नई का सामना एक ऐसी टीम से है जो बीते 11 मैचों से अजेय है। साथ ही इस टीम का डिफेंस इस सीजन में सबसे मजबूत माना जा रहा है। मुम्बई ने अब तक सीजन में सिर्फ चार गोल खाए हैं।

ऐसे मे चेन्नई के कोच साबा लाजलो ने कहा है कि उनकी अग्रिम पंक्ति को खुद को दुरुस्त करते हुए हमले करने होंगे और अपने सामने आए मौकों को भुनाना होगा।

यह भी पढ़ें- रहाणे और कोहली की कप्तानी में किन तीन चीजों का है अंतर, अश्विन ने किया खुलासा

इसी सीजन मे दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं तो मुम्बई ने 2-1 से जीत हासिल की थी। उस मैच में चेन्नई की टीम ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन स्कोरलाइन उसके पक्ष में नहीं रहा था। साबा को उम्मीद है कि उनकी टीम पिछले मैच से प्रेरणा लेते हुए मुम्बई का सामना करेगी।

इस बीच, मुंबई शीर्ष पर पांच अंकों की लीड के साथ मजबूती से खड़ा है। वह चेन्नई के खिलाफ जीत का दावेदार है। कोच सर्जियो लोबेरा अपनी टीम की स्थिति के साथ संतुष्ट हैं, लेकिन जानते हैं कि चीजें जल्दी से बदल सकती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement