मुंबई। चेन्नइयन एफसी के साथ 10 फरवरी को खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में 90वें मिनट में किया गया गोल जमशेदपुर एफसी के डेविड ग्रांडे के नाम कर दिया गया है। यह मैच बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला गया था।
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंचे मेदवेदेव, रुबलेव और सितसिपास
इस मैच में गोल को लेकर संदेह था। शुरुआत में आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रांडे के नाम गोल रजिस्टर किया गया था लेकिन बाद में उसे चेन्नई के एन्स सिपोविक के आत्मघाती गोल (ओन गोल) के रूप में रजिस्टर किया गया था।
यह भी पढ़ें- टेस्ट करियर में विराट कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा, बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड !
ग्रांडे ने यह गोल रेगुलेशन टाइम के अंतिम मिनट में किया था। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थीं।
ये भी पढ़ें - मिक्स डबल से बाहर हुए रोहन बोपन्ना, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त
अब एआईएफएफ द्वारा नियुक्त मैच अधिकारियों ने मैच फुटेज का और विश्लेषण करने पर अपने निर्णय को सुधार लिया है।
इस बदलाव के बावजूद मैच का परिणाम अप्रभावित रहा क्योंकि जमशेदपुर एफसी ने दो बार के आईएसएल चैंपियन चेन्नइयन एफसी पर 1-0 से जीत दर्ज की थी। जमशेदपुर एफसी को 17 मैचों में 21 अंकों के साथ तालिका में 6वें स्थान पर रखा गया है। चेन्नइयन एफसी 17 मैचों में 17 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।