वास्को। हैदराबाद की टीम चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के मैच में उतरेगी तो उसका इरादा तीसरे स्थान पर पहुंचने के साथ प्लेआफ में प्रवेश का अपना दावा पुख्ता करने का भी होगा। हैदराबाद जीतने पर एफसी गोवा से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगा।
ये भी पढ़ें - ISL-7 : केरल के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगा मोहन बागान
दूसरी ओर चेन्नइियन उससे तीन अंक पीछे है। हैदराबाद ने पिछले छह मैचों में पराजय का सामना नहीं किया है लेकिन इनमें से चार मैच ड्रॉ रहे। कोच मैनुअल मार्केज ने स्वीकार किया कि उनकी फॉरवर्ड पंक्ति को मौके भुनाने होंगे।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए लेग स्पिन की प्रैक्टिस कर रहे हैं जसप्रीत बुमरहा, देखें वीडियो
उन्होंने कहा,‘‘सिर्फ मौके बनाने से काम नहीं चलेगा, उन्हें भुनाना भी होगा। टीम अच्छा फुटबॉल खेलती है लेकिन सबसे अहम बात स्कोर करना है। ड्रॉ से काम नहीं चलेगा, जीतना जरूरी है।’’
ये भी पढ़ें - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 6 फरवरी को खेला जाएगा बिग बैश लीग का फाइनल
दूसरी ओर चेन्नइयिन की नजरें अंकों का अंतर कम करने और अपनी गलतियों से सबक लेने पर लगी होंगी।
पूरे टूर्नामेंट में टीम अभी तक 11 गोल ही कर सकी है जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।