बम्बोलिम। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की तालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी एफसी की टीम शनिवार को यहां के जीएमसी स्टेडियम में जब हैदराबाद एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने जीत की लय को बरकरार रखने की चुनौती होगी। मुंबई के नाम 10 मैचों में आठ जीत के साथ 25 अंक है।
ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : आवेश खान के 5 विकेटों ने मध्य प्रदेश को विदर्भ पर दिलाई जीत
हैदराबाद भी इस सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है जिसके नाम इतने ही मैच में चार जीत के साथ 15 अंक है। टीम तालिका में चौथे स्थान पर है। मुंबई के कोच सर्जियो लोबेरा हालांकि कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है।
ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : लगतार तीसरी हार के साथ मुंबई खिताबी दौड़ से बाहर
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अब तक के नतीजों से काफी खुश हूं। हमारे लिये इसे जारी रखना मुश्किल होगा लेकिन हम अंक तालिका पर ध्यान देने से ज्यादा अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं।’’
दोनों टीम के बीच इस सत्र में यह दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में मुंबई ने 2-0 की जीत दर्ज की थी और हैदराबाद इस बार हिसाब बराबर करना चाहेगा।
ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : रवि बिश्नोई के 4 विकेट के बूते राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक
हैदराबाद के कोच मैनुएल मर्क्वेज ने हालांकि माना कि आईएसएल के मौजूदा सत्र में मुंबई की टीम काफी मजबूत है।
उन्होंने कहा,‘‘मुंबई बेशक इस लीग की सबसे मजबूत टीम है। यह मुश्किल मैच होगा। हम मैच में कुछ बदलाव करेंगे लेकिन अपने खेलने का तरीका नहीं बदलेंगे।’’