बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर लगभग डेढ़ महीने बाद पहली जीत दर्ज करने के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है। बेंगलुरू को यह जीत आठ मैचों के बाद मिली है।
टीम को पिछली सफलता 17 दिसंबर को ओडिशा एफसी के खिलाफ मिली थी। बेंगलुरु ने 12वें मिनट में क्लीटन सिल्वा द्वारा किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त कायम की और फिर 45वें मिनट में ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार की गलती से अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया।
यह भी पढ़ें- क्या तूफान के आने से पहले की शांति है विराट कोहली के बल्ले की खमोशी ?
बेंगलुरू का दूसरा गोल देबजीत का आत्मघाती गोल रहा। सत्र की चौथी जीत से बेंगलुरू के 15 मैचों में 18 अंक हो गए हैं और वह दो स्थानों की छलांग लगाते हुए 11 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा कोरोना के कहर की वजह से हुआ स्थगित
ईस्ट बंगाल की यह छठी हार (15 मैचों में) है। उसके खाते में दो जीत के साथ कुल 13 अंक हैं और वह तालिका में 10वें स्थान पर काबिज है।
पिछले महीने ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरू को 1-0 से हराया था लेकिन अब बेंगलुरू ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है।