Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL-7 : एटीके मोहन बागान के सामने है मजबूत नॉर्थईस्ट युनाइटेड की चुनौती

ISL-7 : एटीके मोहन बागान के सामने है मजबूत नॉर्थईस्ट युनाइटेड की चुनौती

एटीके मोहन बागान के बाद मुम्बई सिटी दूसरे नंबर है और उसके एटीके से एक ही अंक कम है। कोच एंटोनियो लोपेज हबास की टीम का डिफेंस मजबूत है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा गोल करने के लिए उसे अपने स्ट्राइकरों को आगे रखना होगा। टीम ने पिछले चार मैचों में केवल तीन ही गोल किए हैं।

Edited by: IANS
Published : January 03, 2021 12:00 IST
Football, football club, sports
Image Source : GETTY IMAGES Football

मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में टॉप पर रहते हुए साल का समापन किया है। लेकिन अब टीम के उपर टॉप पर खुद को बनाए रखने की चुनौती है और इसी चुनौती का सामना करने के लिए आज उसे फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नॉर्थईस्ट युनाइटेड से भिड़ना है। 

एटीके मोहन बागान के बाद मुम्बई सिटी दूसरे नंबर है और उसके एटीके से एक ही अंक कम है। कोच एंटोनियो लोपेज हबास की टीम का डिफेंस मजबूत है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा गोल करने के लिए उसे अपने स्ट्राइकरों को आगे रखना होगा। टीम ने पिछले चार मैचों में केवल तीन ही गोल किए हैं।

एटीके मोहन बागान को अपने पिछले मैच में चेन्नइयन एफसी से गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था। इसके बावजूद हबास इसे लेकर चिंतित नहीं हैं।

एटीकेएमबी के स्ट्राइकर्स रॉय कृष्णा का जादू इस सीजन में अब तक सिर चढ़कर बोल रहा है। कृष्णा ने एटीकेएमबी की पांच जीत में से चार में गोल किए हैं।

दूसरी तरफ, नॉर्थईस्ट की टीम सीजन की शानदार शुरूआत करने के बाद पटरी से उतर गई है और टीम को पिछले चार मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है। कोच गेरार्ड नुस इस बात से अगवत हैं कि एटीकेएमबी की चुनौती का सामना करना मुश्किल है।

नॉर्थईस्ट के लिए घाना के स्ट्राइकर क्वेस अपियाह का इस मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement