Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL-6: चांग्ते के गोल से चेन्नइयन ने नार्थईस्ट युनाइटेड को बराबरी पर रोका

ISL-6: चांग्ते के गोल से चेन्नइयन ने नार्थईस्ट युनाइटेड को बराबरी पर रोका

लालियानजुआला चांग्ते ने इंजुरी टाइम में एक बेहतरीन गोल दागते हुए मंगलवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अंतिम लीग मुकाबले में मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

Reported by: IANS
Published on: February 26, 2020 9:01 IST
ISL-6: चांग्ते के गोल से...- India TV Hindi
Image Source : CHENNAIYIN FC ISL-6: चांग्ते के गोल से चेन्नइयन ने नार्थईस्ट युनाइटेड को बराबरी पर रोका

गुवाहाटी| सब्सीट्यूट लालियानजुआला चांग्ते ने इंजुरी टाइम में एक बेहतरीन गोल दागते हुए मंगलवार को यहां के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अंतिम लीग मुकाबले में हाईलैंडर्स नाम से मशहूर मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। मेजबान टीम के लिए मैच के हीरो रहे मार्टिन चावेस ने 71वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी थी, जो इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट तक कायम रहा।

हाईलैंडर्स को इस सीजन की तीसरी जीत मिलना लगभग तय लग रहा था लेकिन 82वें मिनट में मैदान पर आए चांग्ते ने इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट में गोल करते हुए उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

दोनों ही टीमों का यह 18वां मैच था। चेन्नइयन एफसी पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। 18 मैचों से उसने आठ जीत, पांच हार और पांच ड्रा से 29 अंक जुटाए हैं। हाईलैंडर्स का यह इस सीजन का आठवां ड्रा है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम 14 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए लीग से विदा हुई।

मेजबान नॉर्थईस्ट ने पहले मिनट में एक जोरदार आक्रमण किया। मिलान सिंह ने मार्टिन चावेस के पास पर बॉल को नेट में पहुंचाने की कोशिश, लेकिन चेन्नइयन के करणजीत सिंह ने आसानी से इसे रोक लिया।

मेजबान टीम के हमलों के बाद चेन्नइयन ने 17वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया। टोंडोंबा सिंह ने एक लंबा पास दिया और अफगानिस्तानी खिलाड़ी मसीह साइघानी ने नॉर्थईस्ट की डिफेंस में सेंध लगाते हुए बॉल को नेट में डालकर चेन्नइयन को 1-0 की बढ़त दिला दी। साइघानी इसके साथ ही आईएसएल में गोल करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

मैच के 41वें मिनट में मेहमान टीम के टोंडोंबा को रेड कार्ड दिखा दिया गया। टोंडोंबा को रेड कार्ड मिलने के बाद नॉर्थईस्ट को पेनाल्टी मिल गई। इसके बाद काफी देर से मौके की तलाश में लगे मार्टिन चावेस ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके नॉर्थईस्ट को हाफ टाइम से पहले ही मुकाबले में 1-1 की बराबरी दिला दी।

टोंडोंबा को रेड कार्ड मिलने के बाद चेन्नइयन को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल को आगे जारी रखा पड़ा। इसके बाद दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी के साथ दूसरे हाफ में पहुंची।

दूसरा हाफ में 61वें मिनट में मेजबान टीम के स्ट्राइकर चावेस गेंद लेकर बाक्स में घुसे और बाइलाइन तक पहुंचे लेकिन दीपक टांगरी ने स्लाइड कर गेंद को क्लीयर करने के प्रयास में चावेस को गिरा दिया। चावेस ने पेनाल्टी की अपील की लेकिन रेफरी ने नकार दिया।

तमाम नाकामियों के बावजूद मेजबान टीम बढ़त हासिल करने के प्रयास में लगी रही और इसी क्रम में उसे 71वें मिनट में सफलता मिल ही गई। चावेस ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

86वें मिनट में नाईथईस्ट युनाइटेड एफसी ने एक और अच्छा हमला किया लेकिन मिलन सिंह और चावेस का यह प्रयास नाकाम चला गया। ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज कर लेगी लेकिन स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए चांग्ते ने अंतिम मिनट में रन-आफ-प्ले के खिलाफ जाकर गोल कर उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement