Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL-6 : घर में एटीके का अजेयक्रम जारी, बेंगलुरू को पहली बार हराया

ISL-6 : घर में एटीके का अजेयक्रम जारी, बेंगलुरू को पहली बार हराया

दूसरे हाफ के शुरु होते ही मेजबान एटीके ने अपने घरेलू दर्शकों को खुशी से झूमने का मौका दे दिया जब टीम ने 47वें मिनट में डेविड विलियम्स की गोल की मदद से 1-0 की बढ़त कायम कर ली।

Reported by: IANS
Published on: December 26, 2019 6:24 IST
Indian Super League- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @INDSUPERLEAGUE Indian Super League

कोलकाता| डेविड विलियम्स के एकमात्र गोल की मदद से मेजबान एटीके ने बुधवार को यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी को 1-0 से हराकर जीत के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया। दो बार की चैंपियन एटीके की 10 मैचों में यह पांचवी जीत है और टीम अब 18 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। इस सीजन में एटीके ही एकमात्र ऐसी टीम है जो अपने घर में अब तक अजेय चल रही है।

एटीके ने इससे पहले आईएसएल इतिहास में बेंगलुरू के खिलाफ चार मैच खेले थे और चारों में उसे हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दो बार की चैंपियन ने इस बार इस चलन को तोड़ दिया और बेंगलुरू के खिलाफ आईएसएल इतिहास की पहली जीत दर्ज कर ली।

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू को 10 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 16 अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

एटीके ने दूसरे मिनट में ही बेंगलुरू पर धावा बोल दिया। रॉय कृष्णा अपने साथी डेविड विलियम्स के पास पर गोल करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन लाइनमैन ने उन्हें ऑफ साइड करार दे दिया।

इसके 10 मिनट बाद बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री गोल दागने के लिए आगे बढ़े, लेकिन वह भी ऑफ साइड करार दे दिए गए। 23वें मिनट में बेंगलुरू को फ्रीकिक मिली और दिमास डेल्गाडो का शॉट टारगेट से दूर रह गया।

लगातार आक्रमण जारी रखने के बावजूद दोनों टीमें बढ़त हासिल नहीं कर पा रही थीं और मैच पहले हाफ की समाप्ति की ओर बढ़ रहा था। इससे एक मिनट पहले ही हालांकि बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की ओर से आत्मघाती गोल होने से बच गया।

संधू विपक्षी टीम की दिशा में शॉट लेने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनसे यह गलती हो गई। वह हालांकि भाग्यशाली रहे कि बॉल बेंगलुरू के गोल पोस्ट में नहीं पहुंची और एटीके पहले हाफ की समाप्ति तक बढ़त हासिल नहीं कर पाई।

दूसरे हाफ के शुरु होते ही मेजबान एटीके ने अपने घरेलू दर्शकों को खुशी से झूमने का मौका दे दिया जब टीम ने 47वें मिनट में डेविड विलियम्स की गोल की मदद से 1-0 की बढ़त कायम कर ली। विलियम्स ने यह गोल जयेश राणे के असिस्ट पर किया।

एटीके के दो शॉट के मुकाबले बेंगलुरू पांच शॉट टारगेट पर लेने के बावजूद बराबरी हासिल करने में असफल थी। 81वें मिनट में कृष्णा ने एटीके की बढ़त को दोगुना कर दिया, लेकिन लाइनमैन ने उन्हें ऑफ साइड पाया।

89वें मिनट में बेंगलुरू के नीशू को पीला कार्ड मिला और मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया, जहां एटीके ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए बेंगलुरू के खिलाफ आईएसएल इतिहास की पहली जीत दर्ज कर ली।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement