Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL के 7वें सीजन के पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स और एटीके मोहन बागान के बीच भिड़ंत

ISL के 7वें सीजन के पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स और एटीके मोहन बागान के बीच भिड़ंत

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में बम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में आज केरला ब्लास्टर्स का सामना मौजूदा विजेता एटीके मोहन बागान से होगा।

Reported by: IANS
Published on: November 20, 2020 10:21 IST
ISL के 7वें सीजन के पहले...- India TV Hindi
Image Source : ISL ISL के 7वें सीजन के पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स और एटीके मोहन बागान के बीच भिड़ंत

पणजी| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में बम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में आज केरला ब्लास्टर्स का सामना मौजूदा विजेता एटीके मोहन बागान से होगा। दोनों टीमें लीग में पुरानी हैं और दोनों का ही फैन बेस जबरदस्त है। यही नहीं, दोनों के बीच लीग में जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता रही है।

आठ महीने बाद भारत के स्टेडियमों में खेल का आयोजन हो रहा है और आईएसएल इसका सूत्रधार बना है। इसीलिए लीग के सातवें सीजन की शुरुआत दो जबरदस्त टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से हो रही है। दोनों टीमें तीसरी बार सीजन ओपनर में आमने-सामने हैं। इससे पहले के दो मुकाबलों में केरला ब्लास्टर्स की जीत हुई है और अब देखने वाली बात यह है कि क्या वह तीसरी बार भी यह कमाल कर पाएगा।

पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब से लेकर आज तक काफी कुछ बदल चुका है। केरला ब्लास्टर्स के लिए मुख्य कोच के तौर पर एल्को स्काटोरी की जगह कीबू विकुना ले चुके हैं। यह वही विकुना हैं, जिन्होंने बीते सीजन में मोहन बागान को आई-लीग खिताब दिलाया था और यह सब उन्होंने अपने अटैकिंग फुटबाल के दम पर किया था। अब विकुना के सामने नई चुनौती है और उन्हें खुद को साबित करना है।

टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में शुरु किया अभ्यास, देखें VIDEO

इस बीच, केरला की विपक्षी, मौजूदा चैम्पियन और तीन बार के विजेता एटीके मोहन बागान खिताब के दावेदार के रूप में सीजन की शुरुआत करना चाहेगा, क्योंकि मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हाबास की देखरेख में इसने अपनी टीम को मजबूती प्रदान की है।

दोनों टीमों के मुख्य कोच स्पेनिश हैं और फुटबाल के माहिर हैं। साथ ही दोनों टीमों में कई बड़े नाम हैं और दोनों का फैन बेस काफी जबरदस्त है। एसे में भारत में खेलों के लिहाज से सामान्य होते हालात में फुटबाल की वापसी एक रोमांचक मैच से होने के आसार हैं। इन दोनों के बीच होने वाला हर मैच रोमांचक और देखने लायक होता है, ऐसे में लीग की शुरुआत इन दोनों की भिड़ंत से होने से बेहतर और कोई विकल्प नहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement