Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL 2019 Final, Bengaluru FC vs FC Goa: जानिए कब और कहां देखें ISL फाइनल 2019, गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी

ISL 2019 Final, Bengaluru FC vs FC Goa: जानिए कब और कहां देखें ISL फाइनल 2019, गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी

ISL 2019 Final, Bengaluru FC vs FC Goa: देखें ISL (इंडियन सुपर लीग) फाइनल 2019, गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी का लाइव स्कोर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 17, 2019 14:08 IST
ISL 2019 Final, Bengaluru FC vs FC Goa: जानिए कब और कहां देखें ISL फाइनल 2019, गोवा एफसी बनाम बेंगलु
Image Source : ISL ISL 2019 Final, Bengaluru FC vs FC Goa: जानिए कब और कहां देखें ISL फाइनल 2019, गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी

बेंगलुरू एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के फाइनल में आज यहां मुंबई फुटबाल एरेना में एफसी गोवा से भिड़ेगी। लीग की दो श्रेष्ठ टीमों ने अपनी काबिलियत के आधार पर फाइनल में जगह बनाई है। यह दूसरा मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं। बेंगलुरू को बीते साल चेन्नइयन एफसी के हाथों फाइनल में हार मिली थी जबकि 2015 में गोवा को भी चेन्नई ने ही हराया था। बेंगलुरू की टीम ने लीग स्तर पर टॉप किया था और इसी कारण रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में वह प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान पर उतरेगा। उसे हालांकि, खिताब तक पहुंचने के लिए गोवा को दोयम साबित करना होगा, जिसने सेमीफाइनल में शक्तिशाली मुंबई सिटी एफसी को कुल 5-2 के अंतर से हराते हुए दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।

बेंगलुरू की टीम संतुलित है और यह टीम एकत्रित होकर आक्रमण करती है। पांचवें सीजन के पहले चरण में 11 मैचों तक अजेय रहने के बाद इस टीम ने दूसरे चरण में खराब फार्म और खराब परिणाम का सामना किया, लेकिन इस टीम ने अपनी कमियों पर काम करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने का गौरव हासिल किया। इस बीच, गोवा ने इस सीजन में कुल 41 गोल किए और यही कारण है कि वह फाइनल खेल रही है। सर्जियो लोबेरा ने इस टीम के डिफेंस को भी मजबूत किया है और इसी कारण आज की तारीख में यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।

यहां जानिए कब और कहां देखें ISL फाइनल 2019, गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी

गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच रविवार 17 मार्च को खेला जाएगा।

गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच मुंबई फुटबॉल एरेना (Mumbai Football Arena) में खेला जाएगा।

गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा?
गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट (7:30PM) से शुरू होगा।

गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच टीवी पर किस चैन पर देखें?
गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। 

गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच ऑनलाइन लाइव कहां देखें?
गोवा एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी के बीच ISL 2019 का फाइनल मैच ऑनलाइन आप हॉटस्टार (Hotstar.com) पर देख सकते हैं। 

(With IANS input)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement