Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आईएसएल-5: ओन गोल से मिली ब्लास्टर्स को सीजन की पहली हार

आईएसएल-5: ओन गोल से मिली ब्लास्टर्स को सीजन की पहली हार

बेंगलुरू की टीम अब तक अजेय है। उसके खाते में 13 अंक हैं। केरल की टीम सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 05, 2018 23:27 IST
Bengaluru FC beat Kerala
Image Source : BENGALURU FC/TWITTER Bengaluru FC beat Kerala

ओन गोल के कारण केरला ब्लास्टर्स को सोमवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में बेंगलुरू एफसी के हाथों 1-2 से हार मिली। मेजबान टीम की ये पांचवें सीजन की पहली हार है जबकि बेंगलुरू पांच मैचों में चौथी जीत के साथ प्वॉइंट्स टबल में टॉप पर पहुंच गया है। मैच का पहला गोल बेंगलुरू एफसी के लिए करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने 17वें मिनट में किया। मेजबान टीम ने 30वें मिनट में हासिल पेनल्टी पर गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया लेकिन 81वें मिनट में निकोला क्रेमारेविक के ओन गोल ने उसे हार झेलनी पड़ी। केरल की छह मैचों में ये पहली हार है। बेंगलुरू की टीम अब तक अजेय है। उसके खाते में 13 अंक हैं। केरल की टीम सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

पहले हाफ में दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। मैच का पहला मौका तीसरे मिनट में केरल ने बनाया लेकिन प्रशांत के. और सीके विनीत का ये प्रयास बेकार चला गया। अगले कुछ मिनट तक दोनों टीमों के बीच गेंद के लिए रस्साकसी चलती रही। 17वें मिनट में इस प्रतिस्पर्धा में जीत बेंगलुरू की हुई क्योंकि कप्तान छेत्री ने उसका खाता खोल दिया। छेत्री ने ये गोल अपने सबसे भरोसेमंद साथी मीकू की मदद से किया। मीकू के ही थ्रू बॉल पर छेत्री ने अपनी टीम का खाता खोला।

केरल ने 28वें मिनट में एक और मौका बनाया और इस पर उसे पेनल्टी मिल गई क्योंकि थ्रोइन पर समद गोल करने की स्थिति में थे लेकिन नीशू कुमार ने उन्हें गिरा दिया। इस पेनल्टी पर स्टोजानोविक ने 30वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में केरल के लालरुआथारा को पीला कार्ड मिला। 52वें मिनट में मीकू और छेत्री ने एक अच्छा मूव बनाया। मीकू ने बॉक्स के मध्य से एक करारा शॉट लिया लेकिन रास्ते में नेमांजा पेसिक आ गए। गेंद उन्हें लगी और कार्नर के लिए बाहर चली गई।

बेंगलुरू ने अपना अटैक जारी रखा और 81वें मिनट में बेंगलुरू ने एक और हमला किया, जिसे बचाने के प्रयास में क्रेमारेविक दुर्भाग्य से आत्मघाती गोल कर बैठे। बेंगलुरू की टीम 2-1 से आगे हो गई। अंतिम मिनट में केरल को काफी करीब से फ्री-किक मिला लेकिन वो उसे भुना नहीं सकी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement