Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Delhi Dynamos vs FC Pune City: ड्रॉ पर खत्म हुआ दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का मैच

Delhi Dynamos vs FC Pune City: ड्रॉ पर खत्म हुआ दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का मैच

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने पहले मुकाबले में आज दिल्ली डायनामोज का सामना एफसी पुणे सिटी से यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हो रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 03, 2018 21:59 IST
दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी
Image Source : @DELHIDYNAMOS/TWITTER दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी 

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली डायनामोज और एफसी पुणे सिटी को ड्रॉ से संतुष्ट करना पड़ा। यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए पहले दौर के आखिरी मैच में दोनों टीमें एक-एक गोल ही कर पाई। जहां दिल्ली के लिए पहला गोल पहले ही हाफ में राणा धरमी ने तो पुणे के लिए दूसरे हाफ में डिएगा कार्लोस ने गोल किया। 

ISL 5, दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी लाइव स्कोर अपडेट्स

21:25 IST ड्रॉ पर खत्म हुआ दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का मैच

21:19 IST 88वें मिनट में डिएगो कार्लोस के गोल से पुणे ने की बराबरी, स्कोर 1-1

21:10 IST 78वें मिनट में पुणे ने तीसरा सब्स्टिटूशन भी कर लिया है। आदिल खान की जगह पर रोहित कुमार आए हैं।

21:04 IST पुणे ने दूसरे हाफ में दो सब्स्टिटूशन किए हैं। जैकब और डियाज की जगह डिएगो कार्लोस और गुरतेज सिंह आए हैं।

21:00 IST दूसरे हाफ में भी दिल्ली का अटैकिंग खेल जारी है। 66वें मिनट में दिल्ली मौका बनाया लेकिन पुणे ने उसे क्लियर कर दिया।

20:50 IST 59वें मिनट में पुणे के पास गोल करने का शानदार मौका था, आदिल खान के पास गेंद थी लेकिन दिल्ली के गोलकीपर ने गेंद को पकड़ लिया। 

20:36 IST दूसरे हाफ का खेल शुरू, लीड को डबल करना चाहेंगी होम टीम दिल्ली

20:20 IST पहले हाफ का खेल खत्म, दिल्ली ने बनाई बढ़त।

20:18 IST 45' गोल!!! पहले हाफ के खत्म होने तक दिल्ली ने दागा गोल। 45वें मिनट में दिल्ली के सेंटर बैक राणा घरमी ने बेहतरीन गोल दागा। आज उनका डेब्यू मैच है और इस सीजन गोल दागने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। ये बेहतरीन गोल था। पुणे के कीपर विशाल के पास कोई मौका नहीं था। 

20:05 IST 35वें मिनट में इंजरी के चलते दिल्ली को सब्स्टिटूशन करना पड़ा। चोटिल बिक्रमजीत सिंह की जगह पर विनीत राय आए हैं।

19:55 IST 23वें मिनट में पुणे को कॉर्नर मिला। स्टैंकोविच ने कॉर्नर लिया लेकिन नंदा ने उसे क्लियर कर दिया। पुणे को यहां पर लगातार तीन कॉर्नर मिले लेकिन तीनों बार स्टैंकोविच उसे गोल में तब्दील नहीं करा सके।

19:52 IST 20वें मिनट में दिल्ली के पास बेहतरीन मौका मिला। नंदाकुमार ने छंगटे के पास पर शॉट तो मारा लेकिन गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। 

19:45 IST 13वें मिनट में पुणे को कॉर्मन मिला लेकिन दिल्ली ने उसे आसानी से क्लियर कर दिया। हालांकि उसकके तुरंत बाद फिर से पुणे को एक कॉर्मन मिला लेकिन इस बार भी दिल्ली काफी मुस्तैद दिखी।

19:35 IST पहले हाफ का खेल शुरू हो चुका है। तीसरे मिनट में पुणे के पास शानदार मौका था गोल का लेकिन वे इसे भुना नहीं पाए।

19:20 IST नमस्कार! दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी के बीच मुकाबले के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। 

जानिए कब और कहां देखें दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का मैच?

कहां खेला जाएगा दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का मैच?

दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का मैच ‘जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली’ में खेला जाएगा

कब खेला जाएगा दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का मैच?
दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का मैच मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा

कहां देखें दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी के मैच का लाइव प्रसारण?
दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी मैच का लाइव प्रसारण हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

कहां देखें दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी का लाइव स्ट्रीमिंग?
दिल्ली डायनामोज बनाम एफसी पुणे सिटी मैच की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement