नयी दिल्ली: दिल्ली डायनामोज और एफसी गोवा के बीच सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र के 14वें दौर का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।
अंक तालिका में स्थान के लिहाज से दोनों टीमों को इस ड्रॉ से कोई फायदा नहीं हुआ। गोवा की टीम ने जरूर दूसरे स्थान पर आने का मौका गंवा दिया। उसकी टीम 14 मैचों से 25 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। वह दिल्ली को हराने की स्थिति में दूसरे स्थान पर पहुंच जाती।
दिल्ली की टीम 11 अंकों के साथ आठवें नंबर पर ही है। दिल्ली की टीम ने गोवा के खिलाफ अपना रिकार्ड बेहतर किया है। दोनों के बीच यह 12वां मैच था। तीन बार दिल्ली जीती है जबकि सात बार गोवा। दो मुकाबले बराबर रहे हैं। इस सत्र में गोवा ने नवम्बर में दिल्ली को अपने घरेलू मैदान पर 3-2 से हराया था।