Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बिना कोरोना वैक्सीन टोक्यो ओलंपिक के भविष्य पर अध्यक्ष थॉमस बाक ने दिया ये बयान

बिना कोरोना वैक्सीन टोक्यो ओलंपिक के भविष्य पर अध्यक्ष थॉमस बाक ने दिया ये बयान

आईओसी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ खेलों के जरिये स्वस्थ समाज को बढावा देने संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। 

Reported by: Bhasha
Published on: May 16, 2020 23:50 IST
Tokyo Olympic- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Tokyo Olympic

लुसाने| अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) प्रमुख थॉमस बाक ने कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में सतर्कता और संयम बरतने की अपील की। आईओसी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ खेलों के जरिये स्वस्थ समाज को बढावा देने संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। 

यह पूछने पर कि अगर टोक्यो ओलंपिक तक कोरोना का वैक्सीन नहीं आया तो आईओसी क्या करेगी, बाक ने कहा,‘‘ अभी खेलों में एक साल और दो महीने का समय है। सही समय आने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह से फैसला लिया जायेगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय कोईइस बात का जवाब नहीं दे सकता कि जुलाई 2021 में दुनिया कैसी होगी। हमें सतर्कता और संयम से काम लेना होगा। ’’ 

ये भी पढ़ें : अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने अपने पति के साथ पहली मुलाकात को किया याद

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार की खेल गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हुई हैं। जिसके चलते आईओसी ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स को अगले साल जुलाई माह में शिफ्ट कर दिया है। इतना ही नहीं अगले साल 2021 में भी इन खेलों को टोक्यो ओलंपिक 2020 गेम्स के नाम से ही जाना जाएगा। जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों को एक साल और तैयारी करने का जहां मौका मिला है बल्कि कुछ खिलाड़ियों की तैयारियों को बड़ा झटका भी लगा है। जबकि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ओलंपिक खेलों को किसी महामारी के चलते स्थगित करना पड़ा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement