Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. खाली स्टेडियम में ओलम्पिक खेलों को कराने के पक्ष में नहीं हैं आईओसी अध्यक्ष

खाली स्टेडियम में ओलम्पिक खेलों को कराने के पक्ष में नहीं हैं आईओसी अध्यक्ष

पूरे विश्व में पेशेवर स्पोटर्स की वापसी हो रही है और मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। बाक ने हालांकि अगले साल होने वाले खेलों को इस तरह से आयोजित कराने को लेकर मना कर दिया है।

Edited by: IANS
Published : July 16, 2020 15:21 IST
IOC, President, Olympic, stadium, sports
Image Source : GETTY Olympic

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने शुक्रवार को कहा कि वह टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आयोजन खाली स्टेडियम में नहीं बल्कि दर्शकों के बीच में कराना चाहते हैं। टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इस साल ही 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।

पूरे विश्व में पेशेवर स्पोटर्स की वापसी हो रही है और मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। बाक ने हालांकि अगले साल होने वाले खेलों को इस तरह से आयोजित कराने को लेकर मना कर दिया है।

बाक ने संवाददाताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, "हमारी रणनीति में सभी तरह के उपाय शामिल हैं, लेकिन बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ओलम्पिक खेल, यह हम नहीं चाहते।"

उन्होंने कहा, "इसलिए हम समाधान पर काम कर रहे हैं जो सभी खिलाड़ियों के स्वास्थ की रक्षा करे और दूसरी तरफ ओलम्पिक भावना को भी बनाए रखे।"

बाक ने शुरुआत में कहा था कि अगर कोविड-19 की स्थिति सही नहीं होती है तो टोक्यो ओलम्पिक पूरी तरह से रद्द किए जा सकते हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी शुरुआत में यही कहा था और बाक ने उनका समर्थन किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement