Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भ्रष्टाचार की जांच के बीच में ही इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष तमस अजान ने छोड़ा पद

भ्रष्टाचार की जांच के बीच में ही इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष तमस अजान ने छोड़ा पद

बुडापेस्ट स्थित फेडरेशन के बयान में मौजूदा स्वतंत्र जांच का भी जिक्र किया गया है जो जर्मनी के ब्रॉकास्टर एआरडी की जनवरी में प्रसारित डाक्यूमेंटरी में लगाए आरोपों के आधार पर हो रही है। 

Edited by: Bhasha
Published : April 16, 2020 11:07 IST
corruption, Doping, tamas ajan, weightlifting
Image Source : GETTY weightlifting

इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) के अध्यक्ष तमस अजान ने इस साल की शुरुआत में एक डाक्यूमेंटरी में भ्रष्टाचार और डोपिंग उल्लंघन के आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया है। आईडब्ल्यूएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष उरसुला पपांद्रिया ने महासंघ की वेबसाइट पर कहा, ‘‘आईडब्ल्यूएफ चार दशक से अधिक समय तक वेटलिफ्टिंग की सेवा करने के लिए तमस अजान का आभार व्यक्त करता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम अपने खेल की पूर्ण क्षमता हासिल करने के लिए नई राह चुनने की दिशा पर काम शुरू कर सकते हैं।’’ 

बुडापेस्ट स्थित फेडरेशन के बयान में मौजूदा स्वतंत्र जांच का भी जिक्र किया गया है जो जर्मनी के ब्रॉकास्टर एआरडी की जनवरी में प्रसारित डाक्यूमेंटरी में लगाए आरोपों के आधार पर हो रही है। 

डाक्यूमेंटरी में आरोप लगाया गया था कि इस ओलंपिक खेल में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ स्थापित है जहां प्रतिष्ठित वेटलिफ्टरों को बामुश्किल ही डोप परीक्षण का सामना करना पड़ता है और डोपिंग नियंत्रक फर्जी यूरीन सैंपल स्वीकार करने के लिए रिश्वत लेते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement