नई दिल्ली| अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के एक साल तक के लिए स्थगित होने के बाद उसने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की नई समयसीमा 29 जून 2021 तय की है। टोक्यो ओलंपिक-2020 का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था। लेकिन कोरोनावारस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच में होगा।
आईओसी ने सभी राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियों को भेजे गए पत्र में ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए नई तारीखें निर्धारित की हैं और कहा, "नई क्वालिफिकेशन डेडलाइन 29 जून 2021 होगी और अंतर्राष्ट्रीय महासंघ अपनी क्वालिफिकेशन समय सीमा तय कर सकते हैं लेकिन यह समय सीमा 29 जून से पहले होनी चाहिए।"
आईओसी ने बताया कि क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को अप्रैल के मध्य तक तय कर लिया जाएगा। आईओसी ने कहा, ऐसे खेलों के मामले में जिनमें उम्र सीमा होती है, उसमें खिलाड़ियों के मामलों मानदंड बदलने को तैयार है, जिन्होंने 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।