Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फिटनेस के कारण अमेरिका ओपन में खेलने को लेकर चिंतित हैं नाओमी ओसाका

फिटनेस के कारण अमेरिका ओपन में खेलने को लेकर चिंतित हैं नाओमी ओसाका

विश्व की नंबर-10 खिलाड़ी को फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका के खिलाफ खेलना था। अमेरिका ओपन के पहले दौर में ओसाका को हमवतन मिसाकी डोई के साथ खेलना है।

Edited by: IANS
Published on: August 30, 2020 16:10 IST
Naomi Osaka,Victoria Azarenka,Tennis- India TV Hindi
Image Source : PTI Naomi Osaka

जापान की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका इस बात को लेकर चिंतित और अनिश्चित हैं कि वह सोमवार से शुरू हो रहे साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के लिए फिट हो पाएंगी या नहीं। पूर्व अमेरिका ओपन विजेता ने हाल ही में वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के फाइनल में मांसपेशियों की समस्या के कारण नाम वापस ले लिया था।

विश्व की नंबर-10 खिलाड़ी को फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका के खिलाफ खेलना था। अमेरिका ओपन के पहले दौर में ओसाका को हमवतन मिसाकी डोई के साथ खेलना है।

बीबीसी ने ओसाका के हवाले से लिखा, "उम्मीद है कि मैं अपने आप को ठीक होने के लिए अच्छा मौका दूंगी।"

यह भी पढ़ें-  एटीपी खिलाड़ी परिषद से नोवाक जोकोविच ने दिया इस्तीफा, बताया जा रहा है यह कारण

 

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ी चिंतित हूं, लेकिन साथ ही मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे अपने आप को लगातार यह ध्यान दिलाना होगा कि मैंने यहां आने का फैसला किया इसलिए मुझे चिंतित नहीं होना चाहिए और मुझे पहले खेलने के लिए खुश होना चाहिए। मैं इस तरह सोचने की कोशिश कर रही हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं कभी पहले राउंड में नहीं हारी, और मैं इस तरह के विचार अपने दिमाग में भी नहीं चाहती, लेकिन मुझे पता है कि यह संभावना है। इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में सोच रही हूं।"

कोविड-19 के कारण अमेरिका ओपन के महिला वर्ग में शीर्ष-10 में सिर्फ चार खिलाड़ी ही हिस्सा ले रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement