Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इन 4 देशों के बाद इंडोनेशिया ने भी थॉमस और उबेर कप से हटने का किया फैसला

इन 4 देशों के बाद इंडोनेशिया ने भी थॉमस और उबेर कप से हटने का किया फैसला

इंडोनेशिया ने साथ ही यह भी पुष्टि की कि उसका कोई भी खिलाड़ी डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स में हिस्सा नहीं लेगा जिसका आयोजन भी अक्टूबर में ही किया जाना है।

Reported by: Bhasha
Published on: September 12, 2020 15:44 IST
Badminton- India TV Hindi
Image Source : GETTY Badminton

जकार्ता| कोरोना वायरस की चिंताओं के कारण इंडोनेशिया प्रतिष्ठित थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटने वाली पांचवीं टीम बन गयी जिसका आयोजन डेनमार्क के आरहस में तीन से 11 अक्टूबर तक कराया जाना है।

इंडोनेशियाई बैडमिंटन अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं। बयान के अनुसार, ‘‘हर कोई उत्साहित था क्योंकि उन्हें बड़ा मौका दिख रहा था, लेकिन कोविड-19 के हालात देखते हुए इंडोनेशिया में और अन्य देशों में खिलाड़ियों के बीच संशय उठने लगे।’’

ये भी पढ़े : यूएस ओपन के फाइनल में डोमिनिक थीम का एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा सामना

इंडोनेशिया ने साथ ही यह भी पुष्टि की कि उसका कोई भी खिलाड़ी डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स में हिस्सा नहीं लेगा जिसका आयोजन भी अक्टूबर में ही किया जाना है।

जिन अन्य देशों ने थॉमस और उबेर कप से हटने का फैसला किया है, वो आस्ट्रेलिया, ताईवान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement