Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय महिला गोल्फरों को अधिक अनुभव और आत्मविश्वास की जरूरत: वाणी

भारतीय महिला गोल्फरों को अधिक अनुभव और आत्मविश्वास की जरूरत: वाणी

भारत की नंबर एक महिला गोल्फर वाणी कपूर का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में इस खेल में अच्छी प्रगति के बावजूद भारतीय महिला गोल्फरों को अब भी अनुभव और आत्मविश्वास की जरूरत है और इसके लिये उन्हें जोखिम लेने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

Written by: Bhasha
Updated : November 05, 2017 16:52 IST
VANI KAPOOR
VANI KAPOOR

नई दिल्ली: अब तक 26 राष्ट्रीय स्तर के खिताब जीतने वाली भारत की नंबर एक महिला गोल्फर वाणी कपूर का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में इस खेल में अच्छी प्रगति के बावजूद भारतीय महिला गोल्फरों को अब भी अनुभव और आत्मविश्वास की जरूरत है और इसके लिये उन्हें जोखिम लेने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में दस नवंबर से शुरू होने वाले इंडियन ओपन की तैयारियों में लगी वाणी को लगता है कि भारत में महिला गोल्फ के प्रति लोगों की दिलचस्पी जगाने के लिये मीडिया का ध्यान आकर्षित करना भी जरूरी है। वाणी ने कहा, ''हम निश्चित तौर पर लंबा रास्ता तय कर चुके हैं। केवल महिला गोल्फरों की संख्या ही नहीं बढ़ी है ब​ल्कि इसकी गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। हमारे स्कोरिंग औसत में बहुत सुधार हुआ है। अगर अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से तुलना करें तो हम अच्छी स्थिति में हैं लेकिन हमें अभी कुछ और अनुभव और आत्मविश्वास की जरूरत है कि हम ऐसा कर सकते हैं।

'' उन्होंने कहा, ''भारतीय अमूमन जोखिम लेने के बजाय सुरक्षित रहना ज्यादा पसंद करते हैं और इससे कई बार हमें नुकसान भी होता है। हमें अनुभव से जो शिक्षा मिलती है यह उसके बीच सही संतुलन स्थापित करने से जुड़ा है।''

पिछले पांच साल से पेशेवर गोल्फर के रूप में खेल रही इस 23 वर्षीय गोल्फर ने कहा, ''मुझे लगता है कि वे बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। एक चीज है जिसमें सुधार किया जा सकता है और वह खेल के प्रति मीडिया का अधिक ध्यान आकर्षित करना ताकि लोग इस खेल में दिलचस्पी लें लेकिन इसके लिये पेशेवर गोल्फरों की मदद चाहिए। भारत में महिला गोल्फ के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं।

उन्होंने कहा, ''अभी मुझे कुछ यूरोपीय टूर्नामेंट में खेलना है और उम्मीद है कि मैं इस साल अपना कार्ड बरकरार रखूंगी। इसके अलावा मुझे इंडियन ओपन जीतने की भी उम्मीद है।'' भारतीय महिला गोल्फ को आगे बढ़ाने में हीरो प्रो गोल्फ टूर की भूमिका काफी अहम रही हैं और वाणी खुद को इस टूर्नामेंट के बिना अधूरा मानती हैं। हाल में अबुधाबी ओपन में भाग लेकर कट में जगह बनाने वाली वाणी ने कहा, ''यह टूर मेरी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बिना मुझे नहीं लगता कि मैं गोल्फ में पेशेवर बन पाती। इन टूर्नामेंट के बिना मैं एक खिलाड़ी के रूप में अधूरी होती। इनसे मैंने बहुत कुछ सीखा।

''उन्होंने कहा, ''अच्छी  गोल्फ खेलने के अलावा मैं हर तरह से रोल मॉडल भी बनना चाहती हूं। उदाहरण के लिये एक अच्छा इंसान बनना और गोल्फ इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना महत्वपूर्ण है।'' वाणी ने हाल में मवाना शुगर्स से अनुबंध किया जिससे उन्हें लगता है कि वह आगामी टूर्नामेंट में अधिक स्वच्छंद होकर खेल सकती हैं जिनमें 17 नवंबर से चीन के यालोंग बे गोल्फ क्लब में शुरू होने वाला सान्या लेडीज ओपन भी शामिल है। उन्होंने कहा, ''मैं मवाना शुगर्स की बहुत आभारी हूं जो वह मेरे करियर में सहयोग के लिये आगे आया। गोल्फ काफी खर्चीला खेल है और वित्तीय मदद स्वागतयोग्य है। इससे काफी दबाव कम होता है क्योंकि आपको पैसे की चिंता नहीं होती है और आप स्वच्छंद होकर खेल सकते हो।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement