नई दिल्ली। उज्बेकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को याकासारी स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मैच में भारतीय महिला टीम को 5-1 से हरा दिया। भारत ने हालांकि पांचवें मिनट में ही बढ़त ले ली थी, लेकिन इसके बाद वह पांच गोल खा बैठी।
भारत के लिए बाला देवी ने पांचवें मिनट में गोल किया। संजू यादव ने बाएं छोर से डेंगमेई ग्रेस को क्रॉस दिया। ग्रेस ने गेंद बाला को पास की और भारत के हिस्से में गोल आया।
उज्बेकिस्तान ने 30वें मिनट में ल्यूडमिला काराचिक के गोल की मदद से स्कोर बराबर कर लिया। 38वें मिनट में माफटुना शोयिमोवा ने उज्बेकिस्तान के लिए दूसरा गोल किया। पहले हाफ का अंत उज्बेकिस्तान ने 2-1 के स्कोर के साथ किया।
निलुफर कुड्राटोवा ने 49वें मिनट में अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया। उज्बेकिस्तान के लिए चौथा गोल 62वें मिनट में आया।
मैच खत्म होने में जब आठ मिनट का समय बाकी था, तब यूगिलोय कुछकारोवा ने उज्बेकिस्तान के लिए पांचवां गोल किया।
दोनों टीमों के बीच अगला मैच सोमवार को खेला जाएगा।