Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय महिला कोच मयमॉल रॉकी ने माना, जल्द उज्बेकिस्तान पहुँचने से फुटबॉल टीम को हुआ फायदा

भारतीय महिला कोच मयमॉल रॉकी ने माना, जल्द उज्बेकिस्तान पहुँचने से फुटबॉल टीम को हुआ फायदा

भारत ने 2019 में उज्बेकिस्तान का सामना किया है लेकिन भारतीय टीम के कोच का माननना है कि दोनों टीमों ने अपने खेल में सुधार किया है इसलिए इस बार हालात अलग है।

Reported by: IANS
Updated on: April 05, 2021 14:38 IST
Maymol Rocky- India TV Hindi
Image Source : @INDIANFOOTBALL Maymol Rocky

नई दिल्ली| भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच मयमॉल रॉकी का मानना है कि उज्बेकिस्तान जल्दी पहुंचने का फायदा टीम को मिला है। भारतीय महिला टीम को उज्बेकिस्तान के खिलाफ पांच अप्रैल और बेलारूस के खिलाफ आठ अप्रैल को दोस्ताना मुकाबले खेलने हैं।

उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर रॉकी ने कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि हम उज्बेकिस्तान जल्दी पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू कर सके। यहां मौसम बड़ा सर्द है। हमने गोवा में जिस मौसम में ट्रेनिंग की थी यहां उससे अलग माहौल है। लेकिन लड़कियां इसमें ढल गई और हमने सुबह तथा शाम को सत्र रखे और जल्दी पहुंचने का ज्यादा से ज्यादा फायदा लिया।"

भारत ने 2019 में उज्बेकिस्तान का सामना किया है लेकिन भारतीय टीम के कोच का माननना है कि दोनों टीमों ने अपने खेल में सुधार किया है इसलिए इस बार हालात अलग है।

रॉकी ने कहा, "हमने इससे पहले भी उज्बेकिस्तान का सामना किया है। मुझे यकीन है कि उनकी टीम में बदलाव हुआ होगा। दोनों टीमों के लिए यह आसान मुकाबला नहीं होगा। हम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"

ये भी पढ़े - उत्तर और दक्षिण कोरिया साथ मिलकर करना चाहते हैं 2032 ओलंपिक की मेजबानी

कोच का मानना है कि ऐसी बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने से टीम को एएफसी महिला एशिया कप 2022 की तैयारियों को देखते हुए फायदा पहुंचेगा।

रॉकी ने कहा, "ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने से टीम बेहतर होगी। मेरे ख्याल से खिलाड़ी भी ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहते हैं। साथ में रहने से तथा ज्यादा मुकाबले खेलने से हमें 2022 के लिए मदद मिलेगी।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement