ताइपेई: भारत की महिला मुक्केबाज सविता, मंदीप संधू और साक्षी ने शनिवार को एआईबीए महिला जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक सहित कुल पांच पदक हासिल किए। सविता ने 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में युक्रेन की रोहोवा कातेरियाना को 3-0 से, जबकि मंदीप ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में आयरलैंड की इयरली नियामह को 3-0 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
54 किलोग्राम भारवर्ग में साक्षी ने अमेरिकी मुक्केबाज रामिरेज यांसेल को इसी स्कोर से मात दी और भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।
फाइनल में प्रवेश करने वाली अन्य दो भारतीय मुक्केबाजों सोनिया और गोनेलिया को हार झेलनी पड़ी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
सोनिया 48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में अमेरिका की गार्सिया हेवेन से 1-2 से हार गईं, जबकि गोनेलिया को रूस की सिगाएवा एनस्तासिया के हाथों 0-3 से हार झेलनी पड़ी।