इंचियोन। भारत के स्टार खिलाड़ी बी साई प्रणीत को चोट के कारण कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में प्रणीत का सामना वर्ल्ड नंबर-4 डेनमार्क के एंड्रेस एटोन्सन के खिलाफ हुआ और चोट के कारण भारतीय खिलाड़ी को मुकाबले के बीच में रिटायर होना पड़ा।
रिटायर होने से पहले प्रणीत पहला सेट 9-21 से हार चुके थे और दूसरे सेट में 7-11 से पीछे चल रहे थे।
प्रणीत के बाहर होने के कारण डेनकामर्क के खिलाड़ी को राउंड ऑफ-16 में जगह मिल गई।
27 वर्षीय प्रणीत ने पिछले सप्ताह हुए चीन ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। अंतिम-8 के मुकाबले में उन्हें इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
चीन ओपन से पहले उन्होंने बासेल में हुए विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक कांस्य पदक भी जीता था।