नई दिल्ली। भारत के रोनाल्डो लाइटोनजाम ने मंगलवार को यहां ट्रैक एशिया कप में जूनियर पुरुष 200 मीटर के क्वालीफाइंग राउंड में 10.065 सेकेंड का समय निकालते हुए नया एशियाई रिकार्ड अपने नाम किया है। पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीतने वाले रोनाल्डो ने चीन के लियु की के पहले के रिकार्ड को धवस्त किया। लियू ने 2018 में 10.149 सेंकेंड का समय निकालते हुए यह रिकार्ड बनाया था।
भारत ने अपने खाते में तीन और अन्य पदक अपने नाम किए। वेनकप्पा शिवा के. ने भारत की झोली में एक और पदक अपने नाम किया है। उन्होंने तीन किलोमीटर में व्यक्तिगत स्पर्धा में जीत हासिल की। भारत के ही मुला राम ने रजत और लबिब अली ने कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की चार किलोमीटर व्यक्गित स्पर्धा में पुनम चंद ने रजत पदक हासिल किया। मलेशिया के इमाम फिरदौस के हिस्से स्वर्ण पदक आया। कजाकिस्तान के दिमित्रि पोटापेंको ने कांस्य पदक अपने नाम किया।