टोक्यो ओलंपिक में रिकॉर्ड प्रदर्शन करने के बाद आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय ओलंपिक दल की चाय पर मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात के लिए भारतीय ऐस शटलर पीवी सिंधु, सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू और बॉक्सर मैरीकॉम राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। साई मीडिया ने अपने अधिरिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
10 अगस्त को राष्ट्रपति भवन द्वारा एक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था किभारत के राष्ट्रपति 14 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में चाय पर टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी करेंगे।
इस ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते हैं और खेलों के इस महाकुंभ में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में 6 पदक जीते थे।
भारत के लिए इस बार वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर, बॉक्सिंग में लवलीना ने ब्रॉन्ज, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज, रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर, बजरंग पूनिया ने कुश्ती में ब्रॉन्ज, पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता था।
आज ही खबर आई है कि नीरज चोपड़ा को पिछले दो दिनों से तेज बुखार है और डॉक्टर के कहने पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट भी करवाया है जिसकी रिपोर्ड नेगेटिव आई है। इस खबर के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि नीजर आज ओलंपिक दल के साथ राष्ट्रपति के साथ चाय पीने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।