Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें टोक्यो रवाना

ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें टोक्यो रवाना

भारत की पुरुष और महिला हाकी टीमें तोक्यो में 17 अगस्त से शुरू हो रही ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के लिए रविवार को रवाना हो गईं।

Reported by: Bhasha
Published : August 11, 2019 14:25 IST
ओलंपिक टेस्ट...
Image Source : HOCKEY INDIA ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें टोक्यो रवाना

बेंगलुरु। भारत की पुरुष और महिला हाकी टीमें तोक्यो में 17 अगस्त से शुरू हो रही ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के लिए रविवार को रवाना हो गईं। भारत की पुरुष और महिला टीमों को इसी साल ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना है।

नवंबर में होने वाले क्वालीफायर से पहले दोनों टीमों को ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता से अच्छा अनुभव मिलने की उम्मीद है। भारत की पुरुष टीम मेजबान जापान, न्यूजीलैंड और मलेशिया से खेलेगी जबकि महिला टीम को आस्ट्रेलिया, चीन और जापान का सामना करना है।

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के पास छाप छोड़ने का अच्छा मौका है क्योंकि ओलंपिक क्वालीफायर के लिए टीम चयन से पहले हमारे ऊपर नजरें रहेंगी।’’

उन्होंने साथ ही कहा कि टेस्ट प्रतियोगिता से टीम को तोक्यो की परिस्थितियों को समझने का मौका भी मिलेगा जहां अगले साल ओलंपिक का आयोजन होना है। डिफेंडर ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम ओलंपिक क्वालीफिकेशन को लेकर सकारात्मक हैं। इस स्थल पर खेलने से हमें वहां की परिस्थितियों को समझने में मदद मिलेगी और हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं।’’

महिला टीम की कप्तान रानी ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट में उनकी टीम का लक्ष्य बेहतर रैंकिंग वाले आस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर भरी जीत दर्ज करने का होगा।

रानी ने टीम की रवानगी से पूर्व यहां कहा, ‘‘पिछले एक साल में हमने जापान और चीन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक टीम जिसके खिलाफ हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं वह आस्ट्रेलिया है। उनके खिलाफ जीत ओलंपिक क्वालीफायर की हमारी तैयारी पर बड़ा असर डालेगी। ’’ पुरुष टीम अपना पहला मैच मलेशिया के खिलाफ खेलेगी जबकि महिला टीम 17 अगस्त को मेजबान जापान से भिड़ेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement