Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. छोटे समूहों में प्रैक्टिस के लिए खेलमंत्री से बात करेंगे भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी

छोटे समूहों में प्रैक्टिस के लिए खेलमंत्री से बात करेंगे भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी

पिछले डेढ महीने से कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीमें बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केद्र पर हैं । उन्होंने संकेत दिया कि वे खेलमंत्री को सलाह देंगे कि छोटे समूहों में अभ्यास की अनुमति दी जाये ।

Edited by: Bhasha
Updated : May 13, 2020 17:22 IST
Indian, Indian hockey, sports minister
Image Source : GETTY IMAGES Indian Hockey Team

खिलाड़ियों को आउटडोर प्रैक्टिस की बहाली की अनुमति मिलने के बाद व्यक्तिगत तकनीक को तराशने और छोटे समूहों में प्रैक्टिस का चलन भारतीय हॉकी में देखने को मिल सकता है । पिछले डेढ महीने से कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीमें बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केद्र पर हैं । उन्होंने संकेत दिया कि वे खेलमंत्री को सलाह देंगे कि छोटे समूहों में अभ्यास की अनुमति दी जाये । रीजीजू भारतीय हॉकी खिलाड़ियों से कल ऑनलाइन बात करेंगे । 

भारतीय पुरूष हॉकी टीम के एक सीनियर सदस्य ने कहा ,‘‘यह अभूतपूर्व परिस्थिति है और हमने जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा । हम अपने कमरों में सिमटे हुए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि यहां सारी सुविधायें हैं तो फिटनेस बनाये रखने की समस्या नहीं है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी कल खेलमंत्री से ऑनलाइन बैठक है जिसमें हम सुझााव देंगे कि व्यक्तिगत तकनीक, गोल करने के कौशल और थ्री डी कौशल के लिये मैदान पर अभ्यास की अनुमति दी जाये । हम पांच के समूह में अभ्यास कर सकते हैं क्योंकि यहां मैदान बहुत बड़ा है और इसमें सामाजिक दूरी के नियम का पालन आराम से हो जायेगा ।’’ 

महिला टीम की एक सदस्य ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में अभी एक साल है तो धीरे धीरे अभ्यास शुरू किया जा सकता है ।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम लंबे समय से मैदान से दूर हैं और अभ्यास की कमी खल रही है ।’’ देश मे लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जो 17 मई को खत्म होगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चौथे चरण का भी ऐलान कर दिया जिसके नये नियम होंगे जो बाद में पता चलेंगे । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement