Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक पदक की प्रबल दावेदार : शिवेंद्र सिंह

भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक पदक की प्रबल दावेदार : शिवेंद्र सिंह

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड और मौजूदा सहायक कोच शिवेंद्र सिंह का मानना है कि यह टीम दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक है और टोक्यो ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार होगी। 

Reported by: Bhasha
Published : July 05, 2021 14:57 IST
Indian hockey team strong contender for Olympic medal: Shivendra Singh
Image Source : GETTY IMAGES Indian hockey team strong contender for Olympic medal: Shivendra Singh

बेंगलुरू। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड और मौजूदा सहायक कोच शिवेंद्र सिंह का मानना है कि यह टीम दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक है और टोक्यो ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार होगी। शिवेंद्र ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारा ध्यान रफ्तार, पैनापन, कौशल और फिटनेस पर है ताकि तोक्यो में पहुंचने पर टीम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम खिलाड़ियों की मैदान पर पोजिशन के अनुसार ही अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं। स्ट्राइकर ‘डी ’ के भीतर के प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे इन खिलाड़ियों की काबिलियत पर भरोसा है और मुझे यकीन है कि यह दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक है। हम ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार होंगे।’’ 

शिवेंद्र ने कहा कि उन्हें कोच की नयी भूमिका में ढलने में समय लगा लेकिन अब वह इसका पूरा मजा ले रहे हैं। 

उन्होंने कहा ,‘‘शुरू में यह थोड़ा अजीब था क्योंकि में इतने लंबे समय तक खिलाड़ी ही था लेकिन मुझे इस भूमिका में ढलने में एक सप्ताह ही लगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘बाकी कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया। अब मुझे अपने काम में इतना मजा आ रहा है कि अधिकांश समय मैदान पर ही गुजारना चाहता हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement