टोक्यो ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें मंगलवार को यहां पहुंच गईं। बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उतरने पर टीम का ढोल, सांस्कृतिक डांस और चियर्स के साथ स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से इन खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया।
राज्य के खेल मंत्री तुषारकांति बेहेरा ने ट्वीट कर कहा, "स्वागत टीम इंडिया। टोक्यो में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय हॉकी टीमों को भुवनेश्वर में सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है जिसका आयोजन ओडिशा सरकार करेगी।"
यह भी पढ़ें- केएल राहुल ने बताया, मैदान पर किस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ी देते हैं विरोधियों के स्लेजिंग का मुहतोड़ जवाब
हॉकी टीमों के ओडिशा पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सैंड कलाकार सुर्दशन पटनायक ने पुरी बीच पर एक सैंड आर्ट बनाया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक टीमों का कलिंगा स्टेडियम में आज शाम फोटो सत्र के बाद सम्मान करेंगे। मुख्यमंत्री टीमों के लिए ईनामी राशि की घोषणा भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने कुछ इस तरह दी टीम इंडिया को बधाई
टोक्यो में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 वर्षो के अंतराल के बाद कांस्य पदक जीता था जबकि महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।