Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लगातार 2 जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया-ए से खेला ड्रॉ

लगातार 2 जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया-ए से खेला ड्रॉ

भारतीय हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया दौरे पर सोमवार को खेले गए अपने तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया-ए टीम को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।

Reported by: IANS
Published on: May 13, 2019 14:57 IST
भारतीय हॉकी टीम- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA भारतीय हॉकी टीम

पर्थ| भारत की पुरुष हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया दौरे पर सोमवार को खेले गए अपने तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया-ए टीम को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 56वें मिनट में बराबरी का गोल किया। मैच का पहला गोल किरन अरुनसलाम ने 21वें मिनट में किया था।

इस दौरे पर भारत को पांच मैच खेलना है। अब तक भारतीय टीम अजेय है। उसने आस्ट्रेलिया-ए को पिछले मैच में 3-0 से हराया था और उससे पहले वेस्टर्न आस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स टीम पर 2-0 की जीत के साथ दौरे की शुरुआत की थी। अब भारत को आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ दो मैच खेलने हैं।

भारतीय टीम अपने नवनियुक्त कोच ग्राहम रीड की देखरेख में पहली बार खेल रही है। रीड ने अपनी देखरेख में खेले गए तीसरे मैच के बाद कहा, "पहले क्वार्टर में हमारा खेल स्तरीय नहीं रहा। दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर में हम लय हासिल करने में सफल रहे। हमारे लिए पेनाल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पाना चिंता का विषय है। हमें इसमें सुधार करना होगा क्योंकि अब हमारा सामना मजबूत टीम से है।"

भारतीय टीम को बुधवार को मेजबान राष्ट्रीय टीम से भिड़ना है। यह भारत के लिए काफी अहम मैच होगा क्योंकि रीड की तैयारियों का पता इसी मैच के माध्यम से लगेगा। देखने वाली बात होगी कि भारत अपना विजयक्रम बनाए रख पाता है या नहीं।

रीड ने अगले मैच को लेकर कहा, "हमें बुधवार को बेहतर शुरुआत करनी होगा और सभी क्वार्टर में अच्छा खेलना होगा। कल के अभ्यास में हम मिडफील्ड में अपने तालमेल पर काम करेंगे। हमें सावधान रहना होगा क्योंकि मेजबान टीम काफी मजबूत है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement