Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय हॉकी खिलाड़ी धरमवीर सिंह इस कंपनी के बने ब्रांड एंबेसडर

भारतीय हॉकी खिलाड़ी धरमवीर सिंह इस कंपनी के बने ब्रांड एंबेसडर

भारतीय बास्केटबॉल टीम की सदस्य सुश्री शीबा मैगौन और सुश्री शिरीन लिमये को भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 

Reported by: Bhasha
Published : September 18, 2019 12:31 IST
Dharamveer Singh, Indian Hockey Player
Image Source : TWITTER Dharamveer Singh, Indian Hockey Player

नई दिल्ली। जैविक खान-पान क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी ऑर्गनीश ने 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे भारतीय हॉकी खिलाड़ी धरमवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सिंह के अलावा उसने भारतीय बास्केटबॉल टीम की सदस्य सुश्री शीबा मैगौन और सुश्री शिरीन लिमये को भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 

इस बारे में कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिराग अरोड़ा ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम ऐसे खिलाड़ियों के साथ साझेदारी में काम करेंगे। धरमवीर सिंह, शिबा मैगनन और शिरीन लिमये का ऑर्गनीश परिवार का हिस्सा बनना काफी उत्साहजनक है। इन साझेदारियों से हम युवाओं और अन्य खेलों के लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं।’’ 

इस साझेदारी पर सिंह ने कहा, “मैं ऑर्गनीश के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मुझे यकीन है कि यह साझेदारी युवा और नए हॉकी खिलाड़ियों को अपने आहार में जैविक भोजन को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement